
Andy Flower and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter/X)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व भारतीय कोच एंडी फ्लाॅवर (Andy Flower) ने, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनाए जाने का समर्थन किया है। गौरतलब है कि हाल में ही गंभीर को भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है।
तो वहीं गंभीर के साथ फ्लाॅवर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ दो साल काम कर चुके हैं। साथ ही गंभीर को इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट में शामिल करने को फ्लाॅवर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का एक बेहतरीन फैसला करार दिया है।
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने का एंडी फ्लाॅवर ने किया समर्थन
बता दें कि गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने के बाद, एंडी फ्लाॅवर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा- खैर, सबसे पहली उसे जो चीज करनी होगी, वो होगी कि उसे अपना लीजेंड्स लीग क्रिकेट छोड़ना होगा। वह (गौतम गंभीर) एक अच्छे इंसान है। मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। उनके पास एक मजबूत राय है, वह खेल को लेकर बहुत मजूबत और साफ हैं।
फ्लाॅवर ने आगे कहा- वह बहुत निर्णायक है, वह एक बहुत गौरवान्वित भारतीय है। वह भारतीय क्रिकेट और भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने वाले अपने पद से प्यार करता है। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी नियुक्ति है और वे सफल साबित होंगे।
साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंभीर के पास कोचिंग करने का ज्यादा अनुभव नहीं हैं। उन्होंने दो सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स और पिछले IPL सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटर की भूमिका निभाई है।
लेकिन अब देखने लायक बात होगी कि जिस तरह से वह टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में सफल साबित हुए थे, क्या वे अपने कोचिंग कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को भी उसी प्रकार की सफलता दिलवा पाते या नहीं?
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

