
Tilak Varma (Image Credit- Instagram)
Tilak Varma काफी जल्दी टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ी बन गए है, जहां उनकी तूफानी बल्लेबाजी सभी को रास आती है। इस बीच ये खिलाड़ी अपनी IPL टीम मुंबई इंडियंस से काफी प्यार करता है, जिसका नजारा तिलक की नई रील वीडियो में देखने को मिला है और एक खास जगह पर वो टीम का नाम पुकारते हुए दिखे।
खत्म हुआ Tilak Varma का हार्दिक के साथ विवाद
अब MI टीम की कप्तानी रोहित की जगह हार्दिक पांड्या करते हैं, जिसकी शुरूआत इस साल के सीजन से हुई थी और टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था। इस बीच टीम के खिलाड़ियों की हार्दिक पांड्या के साथ बन नहीं रही थी, खबर ये भी कि Tilak Varma और हार्दिक के बीच ड्रेसिंग रूम में काफी झगड़ा हुआ था। लेकिन सारी बातों को पीछे छोड़ते हुए MI ने तिलक को रिटेन किया था और टीम के एक खास वीडियो में तिलक हार्दिक के गले लगते हुए नजर आए थे।
समंदर में मुंबई इंडियंस का नाम पुकारते दिखे Tilak Varma
*Tilak Varma की नई रील वीडियो हो रही है इस समय काफी ज्यादा ही वायरल।
*जहां इस नई रील में तिलक समंदर में Jet Ski को चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
*साथ ही तिलक वर्मा जो Jet Ski राइड कर रहे थे उसका रंग नीला था।
*जिसकी तरफ बल्लेबाज ने इशारा कर चिल्लाया-Blue For मुंबई इंडियंस।
Tilak Varma ने इस वीडियो में लिया MI टीम का नाम
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)
टी20 क्रिकेट में कमाल कर दिया था तिलक ने
कुछ समय पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई थी, जहां भारतीय टीम ने अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। साथ ही इस सीरीज में संजू ने शतक पर शतक ठोके थे, तो तिलक वर्मा ने भी उनका पूरा साथ दिया था। जहां इस सीरीज में तिलक ने बैक टू बैक शतक लगाए थे, साथ ही वो मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे। वहीं इस दौरान SKY की कप्तानी को सभी ने काफी शानदार बताया था।
एक नजर तिलक के इस खास पोस्ट पर
View this post on Instagram
A post shared by Tilak Varma (@tilakvarma9)