
Babar Azam and Mohammad Rizwan (Image Credit- Twitter X)
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे कई बेहतरीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है। तीनों ही खिलाड़ियों ने ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एनओसी का अनुरोध किया। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम से खेलना सबसे ज्यादा जरूरी है और उसके बाद ही वो फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं।
मोहसिन नक़वी ने घोषणा की कि जो खिलाड़ी घरेलू लीग के लिए नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC मांग रहे हैं उन्हें टेस्ट सीरीज के कारण मना कर दिया जाएगा। इसके पीछे का एक मुख्य कारण यह भी है कि पाकिस्तान खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में काफी खराब रहा है।
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था और उन्हें ग्रुप स्टेज में भारत और USA के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहसिन नक़वी ने यह बात साफ कर दी है कि चयन समिति लगातार युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को भी देख रही है। सभी लोग यही चाहते हैं कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करें उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका जरूर मिले।
पाकिस्तान क्रिकेट के कई नियम को मोहसिन नक़वी बदल सकते हैं
उन्होंने यह भी कहा कि जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भाग नहीं लेंगे वो अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी नहीं खेलेंगे। फिलहाल कप्तानी को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है लेकिन बहुत जल्द इसको लेकर भी बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है।
पाकिस्तान टीम में आने वाले समय में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इस बात का भी खुलासा किया कि अब खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस को भी बेहतर करना होगा और इसके लिए बोर्ड यो-यो टेस्ट सहित कई अलग-अलग फिटनेस को लेकर कार्यक्रम रखेगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

