
Babar Azam and Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)
दुनियाभर में क्रिकेट कंट्रोल करने वाली संस्था आईसीसी ने आज 29 दिसंबर, रविवार को T20I Player of the Year 2024 के लिए नामांकित होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि इस लिस्ट में युवा भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। अर्शदीप भारत के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
अर्शदीप ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए 8 मैचों में 12.64 की औसत और 7.16 की इकाॅनमी से कुल 17 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा इस साल खेले गए 18 टी20 मैचों में अर्शदीप ने 12.50 की औसत और 7.49 की इकाॅनमी से कुल 36 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे जसप्रीत बुमराह का नाम देखकर, फैंस काफी हैरान हुए।
बुमराह ने मल्टीनेशन टूर्नामेंट में खेले गए 8 मैचों में 8.26 की औसत और 4.17 की मामूली औसत से कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे, और भारतीय टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था।
साथ ही पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भी T20I Player of the Year 2024 के लिए नामांकित किया गया है। बाबर ने साल 2024 में खेली गई 23 पारियों में 33.54 की औसत और 133.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 738 रन बनाए हैं। इस दौरान अनुभवी बल्लेबाज के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले।
सिकंदर रजा और ट्रैविस हेड भी हुए नाॅमिनेट
इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और टी20 कप्तान सिकंदर रजा भी T20I Player of the Year 2024 के लिए नामांकित होने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। वह हाल में ही टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने थे। इस साल सिंकदर के खेली गई 23 पारियों में 573 रन बनाने के साथ 24 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विस्टफोक बल्लेबाज ट्रैविस हेड को भी इस सूची में शामिल किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। हेड ने इस साल 15 पारियों में 38.50 की औसत और 178.47 के शानदार स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं।
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

