
Shane Warne Stand (Image Credit- Twitter X)
ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) स्थित शेन वाॅर्न स्टैंड में एक बड़ा और भौतिकपूर्ण बदलाव होने की संभावना है। हालांकि, एक हल्के वित्तीय वर्ष के बाद भी मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC), जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की देखरेख करता है, उसने हाल के समय में लाभ अर्जित किया है।
गौरतलब है कि मेलबर्न क्रिकेट क्लब ने साल 2024 के वित्तीय वर्ष में 32.1 मिलियन यूएस डाॅलर का मुनाफा कमाया गया है। तो वहीं अब एमसीसी की इस कमाई के बाद उन्होंने ग्राउंड के उत्तरी हिस्से में स्थित शेन वाॅर्न स्टैंड को अपग्रेड करने का फैसला किया है।
साथ ही इसको लेकर एमसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव स्टुअर्ट फाॅक्स (Stuart Fox) ने भी बड़ा बयान दिया है। बता दें कि हाल में ही Stuart Fox ने WA Today पर कहा- अपग्रेड का निर्माण 18 महीने के समय का है, जिसके नमूने उम्मीदों से बढ़कर प्रस्तुत किये गये है।
स्टुअर्ट फाॅक्स द्वारा दिए बयान पर अगर गहराई से नजर डाले, तो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्थित शेन वाॅर्न स्टैंड का अपग्रेड रूप करीब 18 महीनों में देखने को मिल सकता है। हालांकि, अब देखने लायक बात होगी कि इस स्टैंड कितने समय में नई तरह से बनकर तैयार होगा।
एमसीसी प्रेसिडेंट ने भी दी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, इस मसले को लेकर MCC प्रेसिडेंट Fred Oldfield ने कहा- स्टेडियम एक पुरानी संपत्ति है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थल में पुनर्निवेश जारी रखना चाहिए कि MCG क्रिकेट के लिए एक वर्ल्ड क्लास जगह बनी रहे।
इसके लिए राज्य सरकार और एमसीजी ट्रस्ट के सहयोग से, क्लब ने शेन वार्न स्टैंड के भविष्य के लिए विभिन्न विकल्पों का पता लगाने के लिए एक व्यावसायिक मामला विकसित किया है। हमारी वर्तमान वित्तीय स्थिति अब हमें स्टेडियम के आगे सुधार और संभावित स्टैंड पुनर्विकास में संभावित रूप से योगदान करने की अनुमति देती है।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

