
Ahmad Shehzad & Shan Masood (Pic Source: X)
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान को 10 विकेट से हार मिली। इस हर के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-24 पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान आठवें पायदान पर खिसक चुका है और फाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें बांग्लादेश ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं पहला मैच हारने के बाद से कप्तान शान मसूद आलोचकों के निशाने पर हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने शान मसूद को खूब खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो पोस्ट किए हैं और इन वीडियो में शान मसूद को निशाने पर लेते हुए काफी कुछ कहा है। अहमद शहजाद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो शेयर किया है और उसमें कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि आप बात कर भी सकते हैं, क्योंकि आपकी अपनी कोई परफॉर्मेंस ही नहीं है, आपकी बात सुनेगा कौन?
आपने पाकिस्तान के फैंस को पागल बनाया हुआ है- शान मसूद
2020 से लेकर अभी तक जब आपके आंकड़े निकाले हैं, तो कुल तीन पचास सामने आए हैं, वो भी पीछे ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में और आप पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। दुर्भाग्य से यह पाकिस्तान का हाल है। बस आप सारों ने मिलकर पाकिस्तान की आवाम को पागल बनाया हुआ है, फुद्दू बनाया हुआ है। अपनी-अपनी बारियां ले रहे हैं, अपनी बारी आ गई है, थोड़ी सी मैच्योरिटी दिखाइये।
अब आप अंडर-19 और अंडर-16 वाले शान मसूद नहीं रह गए हैं, आपको अगर मिल ही गई है पाकिस्तान टीम की कप्तानी, तो उसके कुछ सलीके हैं, वो ये हैं कि आप इस तरह की हरकतें नहीं कर सकते हैं, आप अभी तक यही चीजें कर रहे हैं कि आप आउट होकर आते हैं, और आप कहते हैं कि मैं आउट नहीं हूं, गली में खेल रहे हैं आप, कहां खेल रहे हैं?
आप अंडर-19 से यही करते आ रहे हैं, आपके बारे में ये मशहूर है, पूरे डोमेस्टिक क्रिकेट में कि आपने कभी आउट माना ही नहीं है। आप वही चीजें अभी भी कर रहे हैं, तो क्या करें आपका सिर्फ बोल्ड आउट मानें, किस तरह आउट करें आपको? फिर आपने टीम में अपने साथ उन्हीं लड़कों को रख दिया है, जो ग्रुपिंग करते हैं, जो पर्सनल माइलस्टोन के लिए खेलते हैं, किसी युवा को आपने मौका दिया?’
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

