
Saqlain Mushtaq reacts to Team India, Champion Trophy 2025: पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के पाकिस्तान आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। पाकिस्तान 1996 वनडे वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, जो देश के क्रिकेट के लिए एक बड़ा माइलस्टोन है।
इसको लेकर बीसीसीआई भी पहले ही साफ कर चुका है कि वो सरकार के अनुमति के बिना टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। बीसीसीआई के इस फैसले से पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ वहां के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को भी मिर्ची लगी है। अब पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने इस मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान आने पर सकलैन मुश्ताक ने दिया बड़ा बयान
मुश्ताक का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान आएगी या नहीं। उन्हें भरोसा है कि आईसीसी टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सही कदम उठाएगी। क्रिकेट पाकिस्तान ने सकलैन मुश्ताक के हवाले से कहा, ‘सिंपल सी बात है कि अगर भारत आना चाहता है, तो आ सकता है।
यदि वे नहीं आना चाहते, तो कोई बात नहीं। इस बारे में बवाल मचाने का कोई मतलब नहीं है। इससे कोई भी पक्ष अच्छा या बुरा नहीं हो जाएगा। यह आईसीसी का इवेंट है और वे इस मामले पर गौर करेंगे, जैसा कि उन्हें करना चाहिए।’
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी। लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, जिसके तहत श्रीलंका को भी टूर्नामेंट का सह-मेजबान बनाया गया था। टीम इंडिया ने अपनी सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।
बीसीसीआई ने आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा है। अगर ऐसा होता है, तो भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका या फिर यूएई में खेलेगी।
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
भारत टी20 वर्ल्ड कप की अब तक की सबसे मजबूत टीम है, उन्हें हराने के लिए किस्मत चाहिए: फिल साल्ट
T20 World Cup 2026: 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो इस बार दिखेंगे एक्शन में

