
Rohit Shama (Image Credit- Twitter/X)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में हुए जारी BGT सीरीज के चौथे मैच में 184 रनों से बड़ी हार के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। इस हार के बाद ना सिर्फ टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीद कमजोर हुई है, बल्कि लग रहा है कि वह इस बार बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज भी गंवा देगी।
दूसरी ओर, इस खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी गाज गिरने वाली है। पिछले तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में रोहित का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित सिडनी में होने वाले 5वें टेस्ट मैच के बाद, वह टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हो सकते हैं।
इस रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
बता दें कि आज 30 दिसंबर, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत की 184 रनों से बड़ी हार के बाद, रोहित द्वारा कप्तानी का पद छोड़ने की खबर सामने आई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो 37 वर्षीय खिलाड़ी अपना आखिरी रेड बाॅल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल सकता है।
खैर, जारी सीरीज में रोहित के प्रदर्शन के बारे में बताएं तो वह 6 पारियों में 6.20 के मामूली औसत से सिर्फ 31 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान रोहित का बेस्ट स्कोर 10 रन रहा। तो वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में भी रोहित सिर्फ 91 रन ही बना पाए थे।
साल 2024 रोहित शर्मा के लिए रहा निराशाजनक
साथ ही बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी सीरीज से पहले, इस साल रोहित का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। रेड बाॅल क्रिकेट में रोहित ने खेली गई पिछली 15 पारियों में 10.93 के मामूली औसत से सिर्फ 164 रन बनाए हैं।
इसके अलावा इस पूरे कैलेंडर ईयर में रोहित के बल्ले से 24.76 की औसत से सिर्फ 619 रन ही निकले हैं। यह रोहित का सबसे खराब औसत है, जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

