
Varun Chakaravarthy (Photo Source: BCCI)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच हाल में ही पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। तो वहीं, अब बहुत ही जल्द दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में 6 फरवरी से खेला जाएगा।
दूसरी ओर, अब वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। हाल में ही उन्हें टीम इंडिया के साथ नागपुर के वीसीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है, जिसके बाद इस बात की चर्चा और तेज हो गई है।
🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨
Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England.
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
तो वहीं, इससे पहले 33 वर्षीय अनुभवी गेंदबाज ने जब से भारतीय टीम में वापसी की है, तब से वह शानदार अंदाज में गेंदबाजी करते हुए नजर आए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत ने टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था, तो चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कमाल की भूमिका निभाई थी। खेले गए पांच टी20 मैचों में वरुण ने 9.86 की कमाल की औसत से कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे।
साथ ही इस कमाल के प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया था। पूरी टी20 सीरीज के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज चक्रवर्ती की गेंदबाजी का आसानी से सामना नहीं कर पाए थे, और एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते गए। शायद यही एक वजह रही कि भारतीय मैनेजमेंट ने एक बार फिर से उन्हें टी20 सीरीज के बाद, वनडे सीरीज में भी टीम के साथ जोड़ा है।
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल
पहला वनडे, 6 फरवरी – वीसीए स्टेडियम, नागपुर
दूसरा वनडे, 9 फरवरी – बाराबती स्टेडियम, कटक
तीसरा वनडे, 12 फरवरी – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

