
Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और खेल के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर का, हाल में ही 3 दिसंबर को मुंबई के छत्रपति शिवाजी पार्क में नया मेमोरियल बनकर तैयार हुआ हैं। सचिन ने खुद अपने हाथों से इस मेमोरियल का उद्घाटन किया।
रमाकांत आचरेकर के 92वें जन्मदिवस पर इस मेमोरियल के उद्घाटन समोराह में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे, सचिन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली और कुछ बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
तो वहीं इस समारोह में स्वर्गीय आचरेकर के सबसे सम्मानित छात्र, सचिन ने अपने कोच के साथ अपनी बचपन की यादों को याद करते हुए बड़ा बयान दिया है। इस बयान में सचिन ने कहा कि वह आचरेकर सर के घर के खाने को काफी मिस करते हैं, जिसमें मटर करी, पाव, नींबू और प्याज उनकी फेवरेट डिश होती थी।
Sachin Tendulkar ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि इस समारोह में सचिन तेंदुलकर ने न्यूज 18 के हवाले से कहा- हम उनके घर जाते थे, हमें वह (रमाकांत आचरेकर) और उनकी पत्नी आमंत्रित करते थे और हमारा पसंदीदा खाना मटन करी, पाव, नींबू और प्याज था। विशाखा आकर हमारी सेवा करती थी। वह (आचरेकर) मुझे कुछ पैसे देते थे और कहते थे, ‘जाओ और वड़ा-पाव ले आओ’, तब मुझे एहसास होता था कि मैंने उस दिन कितना कुछ अच्छा किया था।
सचिन ने आगे कहा- सर का नजरिया हमें न केवल क्रिकेट खेलना सिखाना था, बल्कि खेल और उससे जुड़ी हर चीज का सम्मान करना भी सिखाना था। उनकी सबसे महत्वपूर्ण सीखों में से एक कि आपको क्रिकेट किट का सम्मान करना था। मैं आज भी कई खिलाड़ियों से कहता हूं कि कभी हताशा में अपना बल्ला मत फेंको। याद रखें, आप उस बल्ले की वजह से ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं। इसलिए, कभी भी ऐसा न करें।
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स
T20 WC 2026: 2024 विश्व कप में जीतने के बाद ही हमारी तैयारी शुरू हो गई थी – सूर्यकुमार यादव

