
Abhishek Sharma (Photo Source: Komal Sharma/Instagram)
भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए खूब सुर्खियां बटोरी थी। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे के टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला। अभिषेक फिलहाल ब्रेक पर है, और इसी बीच वह अपनी फैमिली के साथ स्त्री 2 मूवी का मजा उठाते हुए नजर आए।
अभिषेक शर्मा की बहन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी की शेयर
अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है। जिसमें कोमल, अभिषेक, उनकी मम्मी, और अभिषेक के कुछ दोस्त मूवी थिएटर में स्त्री 2 मूवी का आनंद उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें कोमल शर्मा की स्टोरी–
कोमल शर्मा पेशे से एक डॉक्टर है और वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। अभिषेक अपनी बहन को लकी चार्म मानते हैं और दोनों की बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है।
डेब्यू मैच में फेल हुए थे अभिषेक
जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले इंटरनेशनल मैच में अभिषेक शर्मा 4 गेंदें खेलकर डक पर आउट हो गए थे। लेकिन फिर अगले मैच में उन्होंने शतक ठोका था। अभिषेक ने 47 गेंदों में 100 रन की पारी खेली थी। शतकीय पारी के बाद अभिषेक ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था, वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे, इससे पहले ये रिकॉर्ड दीपक हुड्डा के नाम था।
अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन पर डालें नजर-
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए पांच टी20 मैचों में 31.00 के औसत और 174.64 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर ने 58.00 के औसत और 8.92 की इकॉनमी से दो विकेट भी लिए हैं।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अभिषेक के प्रदर्शन के बात करें तो उन्होंने 24 मैचों में 30.60 के औसत और 70.46 के स्ट्राइक रेट से 1071 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं गेंद से उन्होंने 27 पारियों में 49.10 के औसत और 3.51 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं।
लिस्ट-ए में 53 मैचों में 31.57 के औसत और 92.52 की स्ट्राइक रेट से 1547 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 38 पारियों में 36.86 के औसत और 4.66 की इकॉनमी से 29 विकेट लिए हैं।
इसके अलावा, अभिषेक ने 63 आईपीएल मैचों में 25.48 के औसत और 155.13 की स्ट्राइक रेट से 1376 रन बनाए हैं। वहीं, 8.64 की इकॉनमी से 11 विकेट भी लिए हैं।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

