
लीड्स में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। भारतीय पारी के दौरान कमेंट्री करते हुए मांजरेकर ने बिना नाम लिए संन्यास ले चुके दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर निशाना साधा, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई। उन्होंने कोहली की कथित कमजोरी का जिक्र करते हुए मौजूदा बल्लेबाजों की तारीफ की।
संजय मांजरेकर ने की विवादित टिप्पणी
यह घटना तब हुई जब बिना किसी विकेट खोए 77 रन बना चुकी थी। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, कमजोर गेंदों पर प्रहार करते हुए और बाहर जाती गेंदों को समझदारी से छोड़ रहे थे। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्से ने केएल राहुल को कवर ड्राइव के लिए ललचाने वाली गेंद डाली, जिसे राहुल ने स्टंप से दूर होने के कारण छोड़ दिया। इस पर मांजरेकर ने कमेंट्री में कहा, “यह एक शानदार उदाहरण है। अगर कोई पूर्व बल्लेबाज यहां होता, तो वह ऐसी ललचाने वाली गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश करता और मुश्किल में पड़ जाता। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज (जायसवाल और राहुल) ऐसी गलती नहीं कर रहे।”
भारत की मजबूत बल्लेबाजी
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल 42 रन बनाकर 25वें ओवर में ब्रायडन कार्से की गेंद पर आउट हुए। डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ते हुए 101 रन बनाए, लेकिन बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर दिया।
गिल और पंत ने संभाली पारी
दिन के अंत तक कप्तान शुभमन गिल (127 रन) और उप-कप्तान ऋषभ पंत (65 रन) ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 138 रनों की नाबाद साझेदBारी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए थे, जिससे टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।