
Dinesh Karthik (Source X)
Phir Aayi Hasseen Dillruba: आने वाले दिनों में नेटफ्लिक्स पर शानदार फिल्में लॉन्च होंगी! उनमें से एक का प्रीमियर 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इस फिल्म का नाम है ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ जिसमें तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मेसी जैसे स्टार कलाकार नजर आएंगे। लेकिन इस फिल्म के प्रीमियर के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। आइए जानते हैं वास्तव में क्या हुआ है?
12वीं फेल मूवी के एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों फिर आई हसीं दिलरुबा के प्रीमियर के बाद से सुर्खियों में हैं। हुआ यूं कि एक फैन ने दिनेश कार्तिक को विक्रांत मैसी समझकर फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे दीं। इस ट्वीट के सामने आते ही दिनेश कार्तिक ने भी इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दिनेश कार्तिक का मजेदार रिएक्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जब भी कोई फैन उनके लिए कुछ पोस्ट करता है तो उसे रिप्लाई मिलता है।
हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर उसने लिखा, “मैंने अभी ‘फिर आई हसीं दिलरुबा’ देखकर खत्म की है। दिनेश कार्तिक ने क्या दमदार परफॉर्मेंस की है।”
इस ट्वीट को शेयर करते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘”अरे वाह! धन्यवाद..” साथ ही एक स्माइली इमोजी भी डाली।
Oh wow !!!
Thanks 🤣😂 https://t.co/D28F2ETkiG
— DK (@DineshKarthik) August 17, 2024
आईपीएल 2025 में RCB के लिए बतौर बैटिंग कोच और मेंटर काम करेंगे दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। जब एमएस धोनी टीम में थे तो उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलते थे। लेकिन फिर धोनी ने न रहने पर उन्हें फिनिशर के तौर पर जगह मिल गई।
आईपीएल में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टीम के कई मैच की जीत में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया था। उसके कुछ महीने के बाद RCB ने उन्हें बैटिंग कोच और मेंटर के तौर पर टीम में शामिल किया।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

