
Kuldeep Yadav (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड में जारी इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट में 1 सितंबर को हुए मैच में लिवरपूल ने एकतरफा अंदाज में मैनचेस्टर यूनाईटेड को 3-0 से हराया दिया है। तो वहीं लिवरपूल की इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एक रिएक्शन दिया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
गौरतलब है कि मुकाबले में लिवरपूल को मैच जिताने में लुईस डियाज ने अहम भूमिका निभाई और दो गोल किए, जबकि एक गोल मोहम्मद सालाह ने ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर किया। तो वहीं यह जारी टूर्नामेंट में लिवरपूल की लगातर तीसरी जीत है। इस जीत के बाद लिवरपूल के जारी टूर्नामेंट में 9 अंक हो गए हैं और टूर्नामेंट की अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
तो वहीं अब लिवरपूल की इस जीत के बाद कुलदीप के रिएक्शन ने सुर्खियां बटोर ली हैं। बता दें कि लिवरपूल की इस जीत के बाद कुलदीप ने अपने आधिकार इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम की जीत की एक फोटो को शेयर करते हुए लिखा- किलिंग इट (Kiling it)
देखें कुलदीप यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशाॅट
दूसरी ओर, आपको कुलदीप यादव के बारे में जानकारी दें तो वह आखिरी बार भारत के श्रीलंका दौरे पर खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरे पर वह भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान बाएं हाथ के दिग्गज स्पिनर ने कुल चार विकेट हासिल किए थे।
तो वहीं अब वह भारत की ओर से 19 सितंबर से बांग्लादेश के भारतीय दौरे पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गौरतलब है कि बहुत ही जल्द बांग्लादेश क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आने वाली है। बांग्लादेश के इस दौरे की शुरुआत 19 सितंबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होने वाले पहले मैच से होगी।
15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

