
Pat Cummins (Image Credit- Twitter X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस और बेहतरीन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड आधिकारिक रूप से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर यह भी है कि अनुभवी ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उन्हें भी आगामी टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा। शानदार ऑलराउंडर मिचेल मार्श चोटिल होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग नहीं ले पाएंगे।
चयन पैनल के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श पूरी तरीके से ठीक नहीं हो पाए हैं और उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। यह खिलाड़ी वर्ल्ड इवेंट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।’
यह भी पढ़े:- तीन खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह ले सकते हैं
19 फरवरी से शुरू हो रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया टीम ग्रुप बी में है और उन्हें अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। टीम अपना दूसरा मैच 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी जबकि अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ टीम खेलती हुई नजर आएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल 4 मार्च और 5 मार्च को खेला जाएगा जबकि इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होगा। आगामी टूर्नामेंट की ऑस्ट्रेलिया टीम में अब काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। यह भी देखना बेहद जरूरी होगा कि आगामी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी किसे दी जाती है? यह शानदार टूर्नामेंट पाकिस्तान और UAE में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम बहुत जल्द इन चारों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है। कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए बिग बैश लीग 2024-25 टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीता था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

