
Shaheen Afridi & Ihsanullah (Photo Source: X)
संन्यास लेने के बाद वापसी करना पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए कोई नई बात नहीं है। मोहम्मद आमिर, शाहिद अफरीदी और इमाद वसीम जैसे कई खिलाड़ी ऐसा कर चुके हैं। युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार (14 जनवरी) को फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था, लेकिन 24 घंटों के अंदर ही खिलाड़ी ने यू-टर्न ले लिया। इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 10 के ड्राफ्ट में अनसोल्ड रहने के बाद गुस्से में आकर संन्यास लेने का फैसला लिया था।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से नहीं मिली थी इहसानुल्लाह को कोई मदद
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन-8 में मुल्तान सुल्तान के लिए शानदार प्रदर्शन कर इहसानुललाह ने सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने 7.59 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए थे, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली थी। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू वनडे सीरीज के दौरान कोहनी में गंभीर चोट लगने के कारण वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहे और नेशनल टीम से अपनी जगह खो बैठे।
तेज गेंदबाज की चोट और मिसमैनेजमेंट एक विवादास्पद मुद्दा बन गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से इहासनुल्लाह को कोई मेडिकल सपोर्ट नहीं मिला था, जिसके बाद बोर्ड की काफी ज्यादा आलोचना की गई थी। मुल्तान सुल्तान के मालिक अली तारीन ने इहसानुल्लाह के रिहैब के दौरान काफी मदद की और फाइनेंशयली भी उनकी सहायता की थी।
जिन लोगों ने मुझे नहीं चुना, वो मुझे भविष्य में चुनेंगे- इहसानुल्लाह
बुधवार (15 जनवरी 2025) को संन्यास वापस लेने की घोषणा करते हुए इहसानुल्लाह ने टीवी चैनल Geo Super को बताया,
“मैं अपना फैसला वापस लेता हूं। किसी भी फ्रेंचाइजी ने मुझे नहीं चुना, और बहुत से लोगों के कमेंट्स ने मुझे निराश कर दिया। मैं कड़ी मेहनत करने जा रहा हूं। पाकिस्तान सुपर लीग से पहले चार महीने हैं। जिन लोगों ने मुझे नहीं चुना, वही लोग भविष्य में मुझे चुनेंगे। मेरा रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

