Skip to main content

ताजा खबर

पाकिस्तान को लगा दोहरा झटका, टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से भी बाहर हो सकती है टीम, सालों तक चुभेगी USA वाली हार

USA vs PAK (Photo Source: Getty Images)

यूएसए बनाम आयरलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ने के साथ ही पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गया। इसी के साथ मेजबान अमेरिका ने इतिहास रचते हुए सुपर-8 में अपनी जगह पक्की की। टी20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज से बाहर होने के सदमे से पाकिस्तान की टीम अभी तक उबर भी नहीं पाई थी कि उन्हें एक और झटका लगा है। उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में यूएसए के खिलाफ मिली हार अब अगले दो सालों तक चुभेगी।

दरअसल, इस साल सुपर-8 में ना पहुंचने की वजह से पाकिस्तान को दो साल बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में डारेक्ट एंट्री नहीं मिलेगी। पाकिस्तान को भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने के लिए पहले क्वालीफायर मुकाबले खेलने होंगे। क्वालीफायर्स में जीत दर्ज करने के बाद ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन पाएगा।

बता दें, ICC के नियमों के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमों को अगले टी20 वर्ल्ड कप के डायरेक्ट खेलने का मौका मिलेगा। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीमों के साथ यूएसए का नाम भी शामिल हो गया है। आपको बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अभी तक भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, यूएस, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का सफर

पाकिस्तान की शुरुआत इस टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले अमेरिका तथा रविवार को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया था, जबकि भारत ने न्यूयॉर्क में खेले गए रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को छह रन से मात दी थी।

पाकिस्तान की टीम 2009 में चैंपियन बनकर उभरी थी, लेकिन तब से वो अब तक कभी इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है। पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में भी निराशाजनक रहा था और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी और अब टीम टी20 विश्व कप में भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ सकी।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: इंग्लैंड ने लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में भारत को 22 रनों से हराकर, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त 

ENG vs IND 3rd Test (Image Credit- Twitter X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 14 जुलाई को लाॅर्ड्स क्रिकेट...

ENG vs IND 2025: राहुल के LBW आउट पर भड़का पूर्व भारतीय कप्तान, बॉल-ट्रैकिंग सिस्टम की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

ENG vs IND 2025 (Image Credit- Twitter X)भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन एक बड़ी घटना हुई। जब केएल राहुल को बेन स्टोक्स की अंदर आती...

5 भारतीय क्रिकेटर जो मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार में थे शामिल

S. Sreesanth (image Via X)जैसे-जैसे क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ी है और वित्तीय दांव बढ़े हैं, वैसे-वैसे दुर्भाग्य से यह भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया है। पिछले कुछ वर्षों में,...

दक्षिण अफ्रीका से एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज से हेली मैथ्यूज ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवाॅर्ड

Aiden Markram (Image Credit- Twitter X)साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज को जून 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से क्रमश:...