
Basit Ali and Tony Hemming (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज का दूसरा मैच आज 15 अक्टूबर, मंगलवार से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में शुरू हो चुका है।
दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने पिच क्यूरेटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। बासित का कहना है कि पाकिस्तानी पिच क्यूरेटर को पिच बनाना ही नहीं आता है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से है।
गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में उसी पिच पर खेला जा रहा है, जहां हुए पहले टेस्ट मैच में रनों का अंबार देखने को मिला था। पिच से गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं थी। पाकिस्तान ने पहली पारी में 800 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया था, और मैच में मेजबान टीम के खिलाफ पारी और 47 रनों के अंतर से एशियाई धरती पर एक बड़ी जीत हासिल की थी।
बासित अली ने पिच क्यूरेटर की लगाई क्लास
बता दें कि मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के बीच, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- हमने पहले टेस्ट मैच में सोचा था कि गेंद दूसरे दिन स्पिन करेगी, लेकिन मैच के पांचवें दिन भी ऐसा नहीं हुआ, क्यूरेटर ऑस्ट्रेलिया से हैं और वह आईसीसी का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि पिच कैसे तैयार करनी है।
बासित ने आगे कहा- अब खिलाड़ी उसी पिच पर खेलेंगे, उम्मीद है कि गेंद स्पिन होगी। ऐसे क्यूरेटर को नियुक्त करने का क्या मतलब है जो पिच बनाना नहीं जानता? यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है, पूरी दुनिया हमारा मजाक उड़ा रही है। भारत को देखो, क्यूरेटर द्वारा पिच वैसे ही तैयार की जाती है जैसे वे चाहते हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

