Skip to main content

ताजा खबर

पहलगाम हमले के बाद गौतम गंभीर को मिली धमकी, ISIS कश्मीर से आया ईमेल

Gautam Gambhir (Pic Source-X)
Gautam Gambhir Pic Source X

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद धमकी मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से ईमेल के जरिए धमकी मिली है। फिलहाल इस धमकी भरे ईमेल के बाद दिल्ली पुलिस एक्टिव हो गई है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गौतम गंभीर के परिवार की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस आतंकी हमले के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।’

वहीं इस पोस्ट के बाद ही गंभीर को धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद गौतम गंभीर ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को सूचना दी थी। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि उन्हें और उनके परिवार वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बता दें कि इससे पहले भी गंभीर को धमकी मिल चुकी है।

हेड कोच को पहले भी मिल चुकी है धमकी

गंभीर जब बीजेपी से सांसद थे तो 2021 में उन्हें इसी तरह का एक ईमेल आया था। 2022 अप्रैल में भी कथित तौर पर उनके पास धमकी भरे ईमेल आए थे। जिसमें लिखा था, ‘IKillU’

दूसरी तरफ भारत सरकार ने इस हमले के बाद कड़ी निंदा करते हुए सुरक्षा संबंधी बैठक की है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह और सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

 

আরো ताजा खबर

फिल साल्ट और रजत पाटीदार को लेकर RCB के कोच ने दिया बड़ा अपडेट, क्या खेलेंगे SRH के खिलाफ मैच?

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जारी सीजन में शानदार खेल दिखाती हुई नजर आ रही है। 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ टीम ने प्लेऑफ में...

ट्रैविस हेड की लेटेस्ट कोविड-19 रिपोर्ट आई सामने, क्या RCB के खिलाफ खेल सकते हैं मैच?

Travis Head (Photo Source: Getty Images)IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में 6 विकेट...

जो रूट ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने, सचिन को छोड़ा पीछे

Joe Root (Photo Source: Getty)इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन का आंकड़ा पार किया और इसी के साथ उन्होंने इतिहास भी रच दिया है।...

इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं स्क्वॉड से बाहर

Mohammed Shami (Pic Source-X)भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। हालांकि स्क्वॉड के ऐलान से पहले फैंस के...