
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है। भारत ने 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शानदार क्रिकेट खेला और चार दिनों के खेल के बाद, टीम 280 रन की जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से बढ़त लेने में कामयाब रही। पंत ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक लगाया था, वहीं पहली बारी में भी अहम योगदान दिया था।
दो मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर खेला जाना है। ऋषभ पंत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेली थी। 2022 के अंत में टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर गई थी। वहां से लौटने के बाद अपने घर जाने के दौरान पंत की कार का भयंकर एक्सिडेंट हुआ था। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि पंत अभी अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं हैं, फिर भी टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं।
ऋषभ पंत की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कैफ ने कहा, ‘जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी, तब ऋषभ पंत टीम में नहीं थे। पांचवें-छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले पंत टीम इस पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। गाबा में उनकी पारी कोई नहीं भूल सकता है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने शतक लगाए हैं।’
कैफ ने आगे कहा, ‘स्टैट्स की बात करें तो मुझे लगता है कि पंत टेस्ट क्रिकेट के लिए बेस्ट विकेटकीपर बैटर हैं। इंडियन थिंक टैंक में कोई भी ऋषभ पंत के अलावा किसी के बारे में नहीं सोचता है। उनका अभी बेस्ट आना बचा है। जब वह 27 साल के होंगे, तो उनकी बैटिंग में और सुधार आएगा फिर वो अपना प्राइम फॉर्म हिट करेंगे। ऋषभ पंत का बेस्ट अभी आना बाकी है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।’
गौरतलब है कि पंत ने विकेटकीपर के रूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है, दोनों खिलाड़ियों के नाम छह शतक हैं। पंत ने 34 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, उन्होंने अब तक 2419 रन बनाए हैं, जबकि धोनी, जिन्होंने अपने पूरे करियर में 90 टेस्ट खेले, 4876 रन बनाए और छह शतक लगाए।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

