
Tom Blundell. (Photo by Speed Media/Icon Sportswire via Getty Images)
इस समय टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा है।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। बता दें कि, 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया ने अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार झेली है। टीम इंडिया इससे पहले 2012 में अपने घर में टेस्ट सीरीज हारी थी। तीसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के शानदार खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक मेजबान इस हार से काफी निराश है।
टॉम ब्लंडेल ने SENZ Mornings को बताया कि, ‘वो लोग आश्चर्यचकित है। जब हम लोग यहां पहली बार आए थे तो टीवी पर एक स्लोगन चल रहा था कि उनके घर की गर्मी में 5-0 होगा। मैं पक्का हूं कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने के बाद जब हम यहां आए थे तो उन्होंने यह लिखा था। लेकिन जो कुछ भी हमने हासिल किया है उससे मैं काफी खुश हूं। हम लोगों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह सीरीज अपने नाम की। टीम इंडिया भी आश्चर्यचकित होगी कि हमने उन्हें मात दी।’
हम उन्हें 3-0 से मात दे सकते हैं: टॉम ब्लंडेल
टॉम ब्लंडेल ने आगे कहा कि, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी लाइन पर है और इससे हमें काफी प्रोत्साहन मिलेगा। चाहे कुछ भी रिजल्ट हो हम यही चाहेंगे कि हमारे चेहरे पर हंसी रहे। जो कुछ भी हमने हासिल किया है यह हमारे करियर का बड़ा हाईलाइट है। हम सब आगामी अंतिम टेस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसी भी उम्मीद है कि हम उन्हें 3-0 से मात दे सकते हैं।’
टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट को अपने नाम करना बेहद जरूरी है। यही नहीं टीम इंडिया को इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और उसमें भी उन्हें धमाकेदार प्रदर्शन करना होगा।
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल 

