
Afghanistan Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
अफगानिस्तान इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट मैच नोएडा में होस्ट करेगा। इस चीज की पुष्टि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी 27 जुलाई को की। बता दें, यह इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला है।
अफगानिस्तान की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। टीम ने अपना पहला मुकाबला 2018 में खेला था। 9 टेस्ट मुकाबलों में अफगानिस्तान ने तीन में जीत दर्ज की है। उन्होंने आयरलैंड, बांग्लादेश और जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है।
टेस्ट मैच से पहले न्यूज़ीलैंड टीम 5 सितंबर को 3 दिन के कैंप के लिए नोएडा आएगी। यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ एक समझौते के तहत अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नोएडा में इससे पहले भी मुकाबले होस्ट किए हैं।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष Mirwais Ashraf ने कहा कि, ‘हम लोग इस चीज को लेकर काफी उत्साहित है कि पहली बार क्रिकेट के इतिहास में हम न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। हमारी टीम के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं और वो भी इस एकमात्र टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन सभी फॉर्मेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि बहुत जल्द हम न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज का भी समझौता करेंगे।’
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन रहा था काफी अच्छा
बता दें, हाल ही में खत्म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। अफगानिस्तान ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था।
हालांकि उन्हें सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। सभी क्रिकेट फैंस ने अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की थी। अब देखना यह है कि आगामी एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहता है?
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

