
Nitish Rana (Photo Source: X/Twitter)
स्टार भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा 2025-26 के घरेलू सत्र के लिए अपने गृह राज्य दिल्ली लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने के बाद वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी का प्रतिनिधित्व किया था।
बता दें कि राणा 2023 में दिल्ली से उत्तर प्रदेश चले गए थे। उन्होंने उस सीजन में यूपी का नेतृत्व किया, लेकिन वे अपने ग्रुप की आठ टीमों में छठे स्थान पर ही रह सके। नीतीश राणा ने उस सीजन में छह मैचों में 37.12 की औसत से एक शतक सहित 297 रन बनाए।
मामले से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यह कोई डंप स्टेशन नहीं है। जब उन्होंने 2023 में एनओसी मांगा था, तो हमने उनसे दिल्ली के लिए खेलने और रहने का अनुरोध किया था। उन्हें अपनी जगह खुद बनानी होगी। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें तुरंत मौका मिलेगा।’
अपना घर तो अपना ही होता है- संजय भारद्वाज
उनके कोच संजय भारद्वाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अपना घर तो अपना ही होता है। हां, वह इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलेंगे। मैंने उनसे तब भी कहा था कि वह बाहर न जाएं। उत्तर प्रदेश के साथ उनका सीजन अच्छा नहीं रहा।
भारद्वाज ने आगे कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर आप पर बहुत ज़्यादा दबाव होता है। दिल्ली लौटना उनके लिए समझदारी भरा फ़ैसला है। उन्होंने यहीं पर अपना सारा क्रिकेट खेला है, एज-ग्रुप स्तर से लेकर अब तक।
बाएं हाथ के क्रिकेटर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सिर्फ दो लिस्ट ए गेम खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। लगातार कम स्कोर के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होना पड़ा।
हालांकि, उनकी वापसी से उन्हें दिल्ली टीम में जगह मिलेगी, यह सुनिश्चित नहीं है, लेकिन वह दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by CricTracker India (@crictrackerindiaofficial)
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

