Skip to main content

ताजा खबर

नीतीश राणा छोड़ने जा रहे इस टीम का साथ, दो साल बाद दिल्ली में वापसी तय

नीतीश राणा छोड़ने जा रहे इस टीम का साथ दो साल बाद दिल्ली में वापसी तय

Nitish Rana (Photo Source: X/Twitter)

स्टार भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा 2025-26 के घरेलू सत्र के लिए अपने गृह राज्य दिल्ली लौटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने के बाद वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी का प्रतिनिधित्व किया था।

बता दें कि राणा 2023 में दिल्ली से उत्तर प्रदेश चले गए थे। उन्होंने उस सीजन में यूपी का नेतृत्व किया, लेकिन वे अपने ग्रुप की आठ टीमों में छठे स्थान पर ही रह सके। नीतीश राणा ने उस सीजन में छह मैचों में 37.12 की औसत से एक शतक सहित 297 रन बनाए।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यह कोई डंप स्टेशन नहीं है। जब उन्होंने 2023 में एनओसी मांगा था, तो हमने उनसे दिल्ली के लिए खेलने और रहने का अनुरोध किया था। उन्हें अपनी जगह खुद बनानी होगी। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उन्हें तुरंत मौका मिलेगा।’

अपना घर तो अपना ही होता है- संजय भारद्वाज

उनके कोच संजय भारद्वाज ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अपना घर तो अपना ही होता है। हां, वह इस सीजन में दिल्ली के लिए खेलेंगे। मैंने उनसे तब भी कहा था कि वह बाहर न जाएं। उत्तर प्रदेश के साथ उनका सीजन अच्छा नहीं रहा।

भारद्वाज ने आगे कहा कि एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर आप पर बहुत ज़्यादा दबाव होता है। दिल्ली लौटना उनके लिए समझदारी भरा फ़ैसला है। उन्होंने यहीं पर अपना सारा क्रिकेट खेला है, एज-ग्रुप स्तर से लेकर अब तक।

बाएं हाथ के क्रिकेटर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सिर्फ दो लिस्ट ए गेम खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 17 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। लगातार कम स्कोर के बाद उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होना पड़ा।

हालांकि, उनकी वापसी से उन्हें दिल्ली टीम में जगह मिलेगी, यह सुनिश्चित नहीं है, लेकिन वह दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। इस बार दिल्ली प्रीमियर लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी।

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker India (@crictrackerindiaofficial)

আরো ताजा खबर

जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे तीसरे टेस्ट के दौरान, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर विंबलडन 2025 में विशेष रूप से नजर आए। तेंदुलकर ऑल इंग्लैंड क्लब के...

‘किसी की पत्नी का फोन आ रहा है’: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन

Jasprit Bumrah during the press conference (image credit – X)टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन...

जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया ‘वर्ल्ड रिकाॅर्ड’, बने WTC में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज 

Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह...

MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल

Kieron Pollard in MLC 2025 (image via X)मेजर लीग क्रिकेट में दूसरे संस्करण की विजेता, एमआई न्यू यॉर्क ने 2025 संस्करण के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लीग...