
MS Dhoni and Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब से आईपीएल के नए अनकैप्ड नियम को लेकर 28 सितंबर को घोषणा की है, तब से इस नियम को लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।
नई आईपीएल गाइडलाइंस के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जिसने अपना आखिरी मैच पांच साल पहले खेला था, वह टूर्नामेंट में खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में पंजीकृत करा सकता है। ऐसे खिलाड़ी को टीमें 4 करोड़ में रिटेन कर पाएंगी।
इस नियम के आने के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि बीसीसीआई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मदद करना चाहती है, जिससे वे टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को रिटेन कर पाए।
गौरतलब है कि धोनी ने आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने को लेकर कहा था कि उनका फैसला इस बात पर निर्भर करेगा, बोर्ड इसको लेकर क्या नीति बनाता है। लेकिन अब जब उन्होंने खुद को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर पंजीकृत कराया है, तो उनके अगले आईपीएल सीजन में खेलने का रास्ता पूरी तरह से खुल गया है।
दूसरी ओर, अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व दिग्गज स्पिन हरभजन सिंह ( Harbhajan Singh) का बड़ा बयान सामने आया है। हरभजन का कहना है कि उनके लिए यह थोड़ा अजीब है, क्योंकि दो बार के वर्ल्ड चैंपियन ने खुद को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर पंजीकृत कराया है।
हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के मीडिया पार्टनर क्रिकट्रैकर से खास बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा- धोनी अमर हैं और वह जब तक खेलना चाहेंगे, तब तक खेलेंगे। अब नए नियम के बाद वह एक अनकैप्ड खिलाड़ी है। दो बार का वर्ल्ड चैंपियन, लेकिन अब वह अनकैप्ड है। मैं इसके बारे में जो कुछ भी कहूंगा, वह विवादास्पद होगा।
हरभजन ने आगे कहा- वैसे भी मुझे लगता है कि ये नियम सिर्फ धोनी पर लागू नहीं होता। बहुत सारे खिलाड़ी हैं, कुछ जो रिटायर हो चुके हैं और वे वापस आ सकते हैं। वे फिर से पंजीकरण कर सकते हैं। हरभज ने आगे हसंते हुए कहा- मैं पंजीकरण कराने वाले संभावित लोगों में से एक हूं।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

