
Parth Jindal (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई स्थित हेड क्वार्टर में आईपीएल टीमों के सभी 10 टीम मालिकों के साथ एक मीटिंग की है। इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य टूर्नामेंट के सुचारू चलन, राय, मांग और बाकी चीजों को लेकर बातचीत करना शामिल था।
दूसरी ओर, बीसीसीआई हेडक्वार्टर में हुई इस मीटिंग के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मालिक पार्थ जिंदल (Parth Jindal) का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिंदल का कहना है कि जब इस मीटिंग में मेगा ऑक्शन के खत्म करने को लेकर बहस हुई, तो वे इस बात से बहुत ज्यादा हैरान हुए।
पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही बीसीसीआई की हुई मीटिंग के बाद पार्थ जिंदल ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- इस मीटिंग का कोई वास्तविक परिणाम नहीं निकला। यह सिर्फ सभी मालिकों के विभिन्न दृष्टिकोणों को सुनने के लिए थी और बीसीसीआई ने हमारी बात सुनी है। अब वे हमें सभी नियम बताएंगे। उम्मीद है, अगस्त के अंत तक हमें अगले सीजन के नियमों के बारे में पता लगा जाएगा।
जिंदल ने आगे आईपीएल के मेगा ऑक्श को खत्म करने की बहस को लेकर कहा- मैं, वहां उस मीटिंग में था। कुछ लोगों के बीच बहस हुई। मैं हैरान था, क्योंकि कुछ लोग कह रहे थे कि मेगा ऑक्शन बिल्कुल नहीं होना चाहिए, केवल मिनी ऑक्शन होना चाहिए।
मैं उस ग्रुप नहीं हूं, जो ये कह रहे हैं कि मेगा ऑक्शन समाप्त हो जाए। यह नीलामी ही है जो खेल को बराबर बनाती है। यह सभी के लिए बहुत अच्छा है। ये आईपीएल को वैसा ही बनाता है जो वह है, यह इसे प्रतिस्पर्धी बनाता है।
साथ ही जिंदल ने आगे फ्रेंचाइजी मालिकों की मांगों को लेकर कहा- हम ज्यादतर मांगों पर एकमत नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि बीसीसीआई अपने विवेक से सही फैसला करेगा। मुझे लगता है कि इसको लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव फैसला लेंगे।
IPL 2026: आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलना चाहते हैं निखिल चौधरी, देखें वायरल वीडियो
IPL 2026 Auction: 3 कारण जिसकी वजह से आरसीबी को हर हाल में एनरिक नाॅर्खिया को खरीदना चाहिए
पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद पहली बार पब्लिक में दिखीं स्मृति मंधाना, देखें वायरल वीडियो
10 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

