
South Africa Team (Pic Source-X)
आज यानी 19 जून को एंटीगुआ में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ जीत दर्ज की। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट खोकर 194 रन बनाए। टीम की ओर से शानदार सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली।
क्विंटन डी कॉक ने अमेरिका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। बता दें, दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और रीजा हेंड्रिक्स 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, 16 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडन मार्करम के बीच दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। उन्होंने यह साझेदारी मात्र 61 गेंदों में की।
क्विंटन डी कॉक के अलावा कप्तान एडन मार्करम ने 32 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। डेविड मिलर अमेरिका के खिलाफ पहली गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हेनरिक क्लासेन ने 22 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 36* रनों की आक्रामक पारी खेली, जबकि Tristan Stubbs ने 20* रनों का योगदान दिया।
USA की ओर से हरमीत सिंह ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि Saurabh Netravalkar ने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
दक्षिण अफ्रीका ने अमेरिका के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन ही बना पाई। टीम की ओर से Andries Gous ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80* रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।
अमेरिका के साथ सबसे निराशाजनक बात यह थी कि उनकी शुरुआत इस मैच में काफी खराब हुई थी। टीम ने 11.1 ओवर में अपने पांच विकेट 76 रन पर खो दिए थे। लेकिन एंड्रीज गौस ने पारी को संभाल लिया। गौस के अलावा हरमीत सिंह ने 38 रनों का योगदान दिया, जबकि स्टीवन टेलर ने 24 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके।
Classy South Africa over the line against USA#USvSA | #SAvUSA | #T20WoldCup
— To the stars! 🩵 #Viva🇵🇸 🩵 (@bellsenwhistles) June 19, 2024
USA YOU DESERVED THE SUPER-8 !!
The Intent Of USA Batters is Much better than Overhyped Teams!!
USAvsSA #SAvsUSA #SAvUSA #USAvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/p1JWk6jkJ8
— Tejpal Singh (@TezzzCric) June 19, 2024
Played, Andries Gous 👏#T20WorldCup #SAvUSA #Cricket #SouthAfrica pic.twitter.com/6rn2UFFaHw
— Jega8 (@imBK08) June 19, 2024
USA with bat in the T20I World Cup 2024:
197/3(17.4) vs Canada.
159/3(20) vs Pakistan.
176/7(20) vs South Africa. #T20WorldCup #USAvSA #SAvUSA pic.twitter.com/slZbhUZHHW— The sports (@the_sports_x) June 19, 2024
The USA 100% deserves to be in the Super 8. They’re very passionate 🥳👏🏽… Well done to the Proteas! 💯🇿🇦#T20WorldCup #SAvUSA pic.twitter.com/WjaU85j7GR
— Neo (@neopaledi) June 19, 2024
SA’s most experienced players deliver when it mattered the most – DeKock with the bat and @KagisoRabada25 with the ball – to help @ProteasMenCSA win their first Super 8 match vs @usacricket . This is what you want from your big guns. #SAvUSA
— Nikhil Ram (@Nikhil_Rams) June 19, 2024
Well played USA. Fantastic effort in the run chase against a strong SA bowling attack. #SAvUSA #T20WorldCup https://t.co/9UycAofiHH
— Prem Mohanty 🏏⚽️ (@philipbkk) June 19, 2024
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

