
Virat Kohli Anushka Sharma (Photo Source: Virat Kohli/Instagram)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए एक इमोशनल और दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। किंग कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है और कहा है कि उनके बिना यह सब संभव नहीं था।
बता दें, विराट कोहली की बुरी परफॉर्मेंस पर अकसर सोशल मीडिया पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जाता था। शायद विराट कोहली ने इस पोस्ट के जरिए अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। आपको बता दें कि विराट पूरे वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी के लिए ट्रोल होते रहे, लेकिन फाइनल में उन्होंने एक शानदार पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अपना अहम योगदान दिया।
अनुष्का शर्मा के लिए विराट कोहली ने शेयर किया ये स्पेशल पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)
विराट कोहली ने लिखा, “तुम्हारे बिना यह सब कुछ संभव नहीं होता माई लव। तुम मुझे विनम्र, जमीन से जुड़े रखते हो और हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी बात कहती हो। मैं आपके लिए इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता। यह जीत जितनी मेरी है, उतनी ही तुम्हारी भी है। तुम्हारा शुक्रिया और आई लव यू कि तुम तुम हो।”
गौरतलब है कि, विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद T20I से रिटायरमेंट ले लिया है। वह अब भारत के लिए दो फॉर्मेट -टेस्ट और वनडे- खेलते हुए नजर आएंगे। विराट ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 76 रनों की अहम पारी खेली थी और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था।
बता दें, कोहली की 2017 में अनुष्का से शादी के बाद पहली बड़ी जीत है। अतीत में, जब भी कोहली कम स्कोर पर आउट हुए, बॉलीवुड अभिनेता को सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनकी मौजूदगी के दौरान, टीम वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में हार गई थी, उस मैच में कोहली सिर्फ 1 (13) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए थे, वहां भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा
30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

