
Pat Cummins (Image Credit- Twitter/X)
पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत 2015 में हुई थी और तब से ही ऑस्ट्रेलिया ने इस फॉर्मेट पर पूरी तरह से अपना प्रभुत्व जमाया हुआ है। किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक (कुल 14) डे-नाइट टेस्ट खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है।
उन्होंने 14 में से 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि एकमात्र हार उन्हें 2024 में गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने इस प्रारूप को न केवल अपनाया है, बल्कि इसे एक ऐसे अजेय किले में बदल दिया है, जहाँ उन्हें हराना लगभग नामुमकिन रहा है।
शानदार रिकॉर्ड और वर्चस्व
ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच 2015 में एडिलेड ओवल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था और तीन विकेट से जीत हासिल की थी। तब से, एडिलेड ओवल उनकी सबसे बड़ी सफलता का मैदान रहा है, जिसने सात डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी की है। ऑस्ट्रेलिया की इस सफलता का श्रेय उनकी आक्रामक गेंदबाजी और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता को जाता है, जहाँ उनका औसत स्कोर लगभग 315 रहा है।
इस प्रारूप में सबसे बड़ा टीम टोटल भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है। उन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 589 रन (3 विकेट पर घोषित) बनाए थे। वहीं, गेंदबाजी की धार इतनी तीखी रही है कि उन्होंने 2020-21 में एडिलेड में भारत को केवल 36 रनों के ऐतिहासिक न्यूनतम स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था।
बल्लेबाजी के रिकॉर्ड धारक
पिंक बॉल के तहत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्नस लाबुशेन इस प्रारूप में विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने चार शतकों सहित लगभग 900 रन बनाए हैं। हालाँकि, डे-नाइट टेस्ट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में 335 रनों की नाबाद मैराथन पारी खेली थी।
पिंक बॉल के राजा: मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया की डे-नाइट टेस्ट सफलता का मुख्य कारण उनका धारदार गेंदबाजी आक्रमण रहा है, जिसके अगुआ मिचेल स्टार्क हैं। स्टार्क को इस प्रारूप का सबसे सफल गेंदबाज माना जाता है। उन्होंने लगभग 81 विकेट लिए हैं, जो दूसरे सबसे सफल गेंदबाज के विकेटों की संख्या से लगभग दोगुना है।
स्टार्क, जिनका गुलाबी गेंद से गेंदबाजी औसत लगभग 17.08 है, ने नाथन लियोन, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ मिलकर विरोधियों को लगातार कम स्कोर पर रोकने का काम किया है, जिससे ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व बरकरार रहा है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लिए पिंक बाॅल टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा पांच अर्धशतक लगाए हैं।
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
IND vs SA 2025: ‘अगर वह नंबर 3 पर बैटिंग करते, तो और भी कई सेंचुरी बनाते’ – डेल स्टेन का स्टार भारतीय बैटर पर बड़ा दावा
5 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद शमी का सेलेक्टर्स को करारा जबाव, SMAT में गेंद से बरपाया कहर

