
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट खेल भारत में किसी त्यौहार के कम नहीं है। तो वहीं क्रिकेट फैंस क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा भी देने से नहीं हिचकते हैं। उदाहरण के लिए सचिन तेंदुलकर, जिन्हें फैंस क्रिकेट का भगवान कहते हैं। तो वहीं अब कुछ ऐसी ही नजारा भारतीय क्रिकेटर और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जुड़ा देखने को मिला है।
गौरतलब है कि आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबडोस के कींग्सटन ओवल मैदान पर खेला गया था। मैच के आखिरी ओवर में, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी, और स्ट्राइक पर थे डेविड मिलर।
तो वही हार्दिक ने अपने इस ओवर में एक लो फुलटाॅस मिलर को फेंकी जिसे वे सही तरह से टाइम नहीं कर पाए। इसके बाद सूर्या ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच लपका, जो बाद में मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ था।
तो वहीं अब इंटरनेट पर सूर्या के इसी कैच से संबंधित एक गणेश महोत्सव में पंडाल थीम की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है। फोटो गुजरात के वापी जिले की बताई जा रही है। साथ ही फैंस इस फोटो को काफी तेजी से शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें सूर्या के टी20 वर्ल्ड कप कैच की थीम वाली पंडाल की फोटो
Suryakumar Yadav’s catch (T20 World Cup Final) theme Ganesh Pandal in Vapi, Gujarat. pic.twitter.com/0RTsbAOpBZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2024
दूसरी ओर, आपको सूर्यकुमार यादव के बारे में जानकारी दें, तो उन्हें हाल में भारतीय क्रिकेट टीम का नया टी20 कप्तान बनाया गया है। तो वहीं अब वह बांग्लादेश के भारत दौरे पर शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इस सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में हाल में ही बनकर तैयार हुए, न्यू माधवराव सिधिंया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। देखने लायक बात होगी कि बांंग्लादेश के खिलाफ सूर्या का बल्ला कैसा प्रदर्शन करेगा?
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

