
Babar Azam (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज राउंड का आखिरी मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ फ्लोरिडा में खेला। इस मैच में 3 विकेट से जीत दर्ज कर टीम ने टूर्नामेंट को विनिंग नोट पर खत्म किया है। आपको बता दें बाबर आजम एंड कंपनी यह मैच खेलने से पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई थी। जिसका कारण पहले दो मैचों में अमेरिका और भारत के खिलाफ शर्मनाक हार है।
पाकिस्तान को अगले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा। इस बीच कप्तान बाबर आजम ने जारी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के बाद निराशा व्यक्त की है। कप्तान का कहना है कि पाकिस्तान ने एक टीम के तौर पर इस मेगा इवेंट में अच्छा नहीं खेला है।
बाबर आजम ने बल्लेबाजी को बताया टीम के बाहर होने का कारण
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का कहना है कि टीम की गेंदबाजी शानदार रही है। लेकिन कमजोर बल्लेबाजी के चलते टीम टूर्नामेंट में पीछे रह गई। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बैटिंग में गलतियों के चलते टीम अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच हार गई, जहां जीतने की पूरी संभावना थी।
आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘हमने अच्छा प्रदर्शन किया, हमने गेंदबाजी में शुरुआती विकेट लिये। बल्लेबाजी में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हमें लोवर ऑर्डर पर निर्भर रहना पड़ा है। गेंदबाजी अच्छी रही क्योंकि परिस्थितियां हमारे तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी। बल्लेबाजी करते हुए हमने कुछ गलतियां की, हमारे पास अमेरिका और भारत के खिलाफ मैच जीतने की संभावना थी।’
हम बैठेंगे और आकलन करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई- बाबर आजम
बाबर आजम ने आगे फिर अपने बैटिंग पोजिशिन को लेकर भी बात की। उनका कहना है कि ओपनिंग हो या नंबर-3 टीम को जहां जरूरत रहेगी वो वहां बल्लेबाजी करेंगे। ‘अगर टीम को मेरी ओपनिंग करने की जरूरत होगी तो मैं करूंगा और अगर उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जरूरत होगी तो मैं करूंगा। टीम की स्थिति जो भी रहेगी मैं वही करूंगा।’
बाबर आजम ने फिर अंत में कहा कि टीम अपनी गलतियों का आंकलन करेगी, और टूर्नामेंट में मिले पॉजिटिव पॉइंट्स पर ध्यान भी देगी। ‘हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा ग्रुप है, कुछ दिनों का आराम और फिर सीरीज है। हम बैठेंगे और आंकलन करेंगे कि हमसे कहां गलती हुई। टूर्नामेंट में कुछ सकारात्मक बातें भी रही, लेकिन एक टीम के तौर पर हमने इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेला है।’
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

