
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Instagram)
भले ही Yuzvendra Chahal को अब टीम इंडिया से मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। फिर वो चाहे रेड बॉल क्रिकेट हो या फिर वाइट बॉल क्रिकेट हो, चहल आपको हर जगह स्पिन का जादू चलाते हुए नजर आ जाएंगे। इस बीच वो अभी टी20 प्रारूप में अपनी घरेलू टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कब खेला था आखिरी वनडे और टी20 इंटरनेशनल?
Yuzvendra Chahal पहले टीम इंडिया से लगातार खेलते थे, लेकिन अब उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं। साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनसे बाद भी उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वैसे चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था और आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था।
घरेलू क्रिकेट में Yuzvendra Chahal धाकड़ प्रदर्शन कर रहे हैं
*इन दिनों स्पिनर Yuzvendra Chahal खेल रहे हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी।
*हरियाणा टीम से SMAT खेल रहे हैं चहल, मैच से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की ।
*जहां इस स्पिन गेंदबाज ने अब तक खेले गए 4 मैचों में 9 विकेट किए हैं अपने नाम।
*दूसरी ओर हरियाणा टीम ने 4 मैचों में से 2 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हारी ये टीम।
Yuzvendra Chahal ने ये पोस्ट शेयर किया है SMAT से
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
अब पंजाब टीम से IPL खेलेगा ये स्पिनर
दूसरी ओर अब युजी चहल पंजाब की टीम से IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जहां उनको मेगा ऑक्शन में इस टीम ने 18 करोड़ देकर अपने नाम किया है। उससे पहले चहल 3 साल राजस्थान टीम से ये लीग खेल रहे थे, लेकिन इस बार RR टीम ने ना उनको रिटेन किया और ना ही खरीदा। जिसे लेकर फैन्स थोड़े निराश थे, लेकिन अब वो चहल को पंजाब टीम में देखकर काफी खुशी हैं और इस टीम ने अर्शदीप को भी 18 करोड़ में फिर से अपने नाम किया है। साथ ही पंजाब टीम ने श्रेयस अय्यर को भी खरीदा है, जहां टीम ने इस खिलाड़ी के लिए 26 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है।
RR टीम ने चहल के लिए ये वीडियो शेयर किया था
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

