
Jos Buttler (Pic Source-X)
आज यानी 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। दोनों ही टीमों को इस टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा। यही नहीं दोनों ही टीमें आगामी टी20 सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हालांकि इस पांच मैच की टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान जोस बटलर ने कुछ ऐसा किया जिसकी तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल से ऑटोग्राफ लिया। धर्मवीर पाल भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के एक दमदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले श्रीलंका की मेजबानी में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थीं। मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल भी खिताब जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे। बटलर ने जैसे ही धर्मवीर पाल को देखा, वैसे ही तुरंत उनसे ऑटोग्राफ लेने के लिए पहुंच गए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और तमाम लोग इंग्लिश कप्तान की प्रशंसा भी कर रहे हैं।
यह रही वीडियो:
Jos Buttler taking the autograph of India’s wheelchair cricketer Dharamvir Pal#INDvsENG pic.twitter.com/HETGbNoP9L
— Samar (@SamarPa71046193) January 21, 2025
भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। पहले मैच के लिए इंग्लैंड टीम काफी मजबूत दिख रही है और उन्हें इसमें दमदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। जोस बटलर की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और टीम इंडिया के खिलाफ भी उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
टीम इंडिया की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। टीम इंडिया के पास भी कई दमदार खिलाड़ी हैं जो जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं। इन दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। फिलहाल यह देखना बेहद जरूरी होगा कि कोलकाता के ईडन गार्डन में कौनसी टीम जीत दर्ज करती है?
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

