
Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
ऑलराउंडर Ravindra Jadeja टीम इंडिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, मैदान पर उनकी तेजी देखने लायक होती है। जिसके लिए जडेजा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, ऐसा ही कुछ वो इन दिनों भी कर रहे हैं। जहां ऑलराउंडर की ये तैयारी खास जगह चल रही है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो ये खिलाड़ी अपने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ में लगातार शेयर कर रहा है इन दिनों।
टेस्ट टीम में आया Ravindra Jadeja का नाम
Ravindra Jadeja ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है, वहीं अब लंबे इंतजार के बाद वो 19 सितम्बर से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। जहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए भारतीय टीम काम ऐलान हो गया है, जिसमें सर जडेजा का नाम शामिल है। इसी के साथ ही इस टीम में उनके साथी गेंदबाज आर अश्विन भी चुने गए हैं।
Ravindra Jadeja ने शुरू कर दी है कड़ी तैयारी
*NCA में Ravindra Jadeja ने शुरू की टेस्ट सीरीज की तैयारी।
*जहां इंस्टाग्राम पर जडेजा ने अपने कुछ नए वीडियो शेयर किए हैं।
*जिसमें ये ऑलराउंडर खिलाड़ी मैदान पर दौड़ लगाते हुए नजर आया।
*कैप्शन में लिखा- आज रनिंग सेशन को एंजॉय किया, फिट हो रहा हूं।
कुछ ऐसे कर रहे हैं Ravindra Jadeja टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
दूसरी ओर जैसे ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वैसे ही विराट और रोहित के अलावा जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। साथ ही इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, जहां ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया था और फैन्स भी जडेजा के संन्यास लेने से ज्यादा हैरान नहीं हुए थे। लेकिन फैन्स सबसे ज्यादा दुखी विराट और रोहित के लिए थे, लेकिन दोनों ने शायद संन्यास लेने का फैसला पहले ही कर लिया था।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

