Skip to main content

ताजा खबर

जुलाई 21 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Smriti Mandhana (Pic Source-X)

1) सानिया मिर्जा से शादी की अफवाहों पर भड़के मोहम्मद शमी, कहा- ‘हिम्मत है तो…’

सानिया मिर्जा के साथ अपनी शादी की अफवाहों पर यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि लोगों को सोच-समझकर मीम्स बनाने चाहिए। किसी के लिए ये मजाक है तो किसी के लिए ये जिंदगी से जुड़ा है. स्टार गेंदबाज ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो सत्यापित पेज से ऐसा कुछ करके दिखाएं।

2) स्मृति मंधाना का ‘Cute Fan Moment’, भारतीय खिलाड़ी ने Adeesha को दिया गिफ्ट में मोबाइल और साथ ही खिचवाई तस्वीर

मैच खत्म होने के बाद भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने श्रीलंका की अपनी एक फैन के साथ मुलाकात की जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें, इस फैन का नाम Adeesha Herath है। Adeesha Herath की पसंदीदा महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना है। श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो आज की है जिसमें देखा जा सकता है कि स्मृति मंधाना ने Adeesha के साथ मुलाकात की और साथ ही उन्हें एक मोबाइल भी दिया।

3) IND vs SL: इन 3 खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने पर हरभजन सिंह हुए नाराज!, बोले- यह समझ पाना मुश्किल है कि…

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने श्रीलंका दौरे के लिए युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को उनके संबंधित फॉर्मेट से बाहर करने के भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल उठाए हैं। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम सेलेक्शन के बाद पोस्ट करते हुए लिखा, यह समझना मुश्किल है कि युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा श्रीलंका के लिए भारतीय टीम का हिस्सा क्यों नहीं हैं।

4) मार्नस लाबुशेन ने अब गेंदबाजी से जीता तमाम फैंस का दिल, समरसेट के खिलाफ अपना 5 विकेट हॉल किया पूरा

Glamorgan की ओर से टी20 ब्लास्ट में खेलते हुए मार्नस लाबुशेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल लिया। मार्नस लाबुशेन ने 19 जुलाई को खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी से अपना कमाल दिखाया और समरसेट के खिलाफ पांच विकेट झटके। मार्नस लाबुशेन ने समरसेट के कप्तान लुइस गेगेरी, बेन ग्रीन, राइली मेरेडिथ, जैक लीच और जैक बॉल का विकेट लिया। समरसेट का कोई भी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की फिरकी के आगे टिक नहीं पाया।

5) रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के रूप में दिनेश कार्तिक ने चार संभावित खिलाड़ियों को चुना

रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिप्लेसमेंट को लेकर इंडिया टुडे के हवाले से दिनेश कार्तिक ने कहा कि, ‘सबसे पहली बात विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए बहुत ही मुश्किल है। लेकिन इस समय की भारतीय प्लेइंग XI में चार लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल। मुझे लगता है की यशस्वी जायसवाल टी20 क्रिकेट के शुरुआती XI में जरूर होंगे।’

6) अक्षर पटेल को कभी बनना ही नहीं था स्पिनर, शानदार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा

अक्षर पटेल ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि, ‘कभी-कभी मुझे यह समझ नहीं आता है कि आखिर क्यों मैं स्पिनर बना। मैं तेज गेंदबाज था और मेरे U16 के कोच संजय पटेल ने कहा कि तुम्हारी बायोमैकेनिक्स में कुछ गलती है और तुम्हें स्पिन गेंदबाजी करनी चाहिए। मुझे स्पिन गेंदबाजी में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं था। मुझे हमेशा से बल्लेबाजी में मजा आता था और फील्डिंग में हमेशा बोर हो जाता था। इसीलिए जल्दी-जल्दी गेंदबाजी करने के चक्कर में मैंने स्पिन गेंदबाजी करनी शुरू कर दी और मुझे विकेट भी मिलने लगे।’

7) बात-बात पर गाली देने वाले कप्तान रोहित को लेकर, Shami ने कर डाला बड़ा खुलासा

इस समय Mohammed Shami का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद के करियर के अलावा टीम इंडिया से जुड़ी कई किस्से शेयर किए हैं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने कप्तान रोहित को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और शमी का ये बयान काफी वायरल भी हो रहा है।

8) परफेक्ट Family Man हैं Ishant Sharma, वाइफ और बेटी संग बिता रहे हैं ज्यादा वक्त

Ishant Sharma की अब टीम इंडिया में वापसी होती नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते ये खिलाड़ी अब ज्यादातर समय क्रिकेट से दूर रहता है। ऐसे में अब इशांत के पास काफी खाली वक्त है, वो इस खाली समय का पूरा उपयोग कर रहे हैं और ये समय वो अपने परिवार को दे रहे हैं। जहां हाल ही में इशांत की परिवार संग कुछ खास तस्वीरें सामने आई है, जो काफी ज्यादा ही क्यूट है।

9) Ravindra Jadeja को सता रही है कुलदीप यादव की याद, इस तस्वीर में कुछ तो है खास बात

ऑलराउंडर Ravindra Jadeja इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी सोशल मीडिया की दुनिया में काफी ज्यादा ही एक्टिव है। इसी कड़ी में जडेजा हर दिन कोई ना कोई नया पोस्ट शेयर करते रहते हैं, इस बीच उन्होंने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें उनके साथ टीम इंडिया का एक साथी खिलाड़ी नजर आ रहा है।

10) Hardik के बिना अब कुछ ऐसे कट रहा है, Serbia में Natasa Stankovic का जीवन

Natasa Stankovic और Hardik अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं, जिसका ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए किया था। दूसरी ओर इस ऐलान से पहले ही नताशा अपने बेटे Agastya के साथ Serbia चली गई थी, ऐसे में अब वो वहां से लगातार इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैन्स के साथ कुछ ना कुछ शेयर कर रही हैं।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...