
Sikandar Raza. (Photo Source: AFP)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह कभी भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले हैं। गौरतलब है कि 38 वर्षीय क्रिकेटर का जन्म पाकिस्तान में हुआ है, लेकिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते हैं।
क्रिकेट में बेहतर अवसर पाने के लिए सिकंदर परिवार के साथ जिम्बाब्वे शिफ्ट हो गए थे, और वहां क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करने लगे। तो वहीं सिकंदर को उनकी मेहनत का परिणाम भी मिला और जिम्बाब्वे के बेहतरीन व्हाइट बाॅल क्रिकेटरों में एक बने।
तो वहीं हाल में ही जब सोशल मीडिया पर अनुभवी क्रिकेटर ने फैंस के साथ एक सवाल-जबाव सेशन किया, तो उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए क्रिकेट खेलने की अपनी प्रतिबद्धता को दिखाया है। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक यूजर ने सिकंदर से पूछा कि क्या वह पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे, तो उन्होंने कहा-
मैं जन्म से पाकिस्तानी हूं और जिम्बाब्वे क्रिकेट का प्रोडक्ट हूं। मैं केवल और हमेशा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करूंगा। उन्होंने मुझ पर समय और पैसा खर्च किया, और मैं केवल उनके विश्वास का बदला चुकाने की कोशिश कर रहा हूं, और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है, मैं उसे चुकाने के करीब भी नहीं पहुंच पाऊंगा। जिम्बाब्वे मेरा है और मैं पूरी तरह से उनका हूं।
देखें सिकंदर रजा का यह ट्वीट
I am a born Pakistani and a product of Zimbabwe Cricket
I will only and ever represent Zimbabwe 🇿🇼
🇿🇼 spent time and money on me and I am only trying to repay their faith and whatever I achieve will never even get close to repaying it
Zim is mine and am theirs fully https://t.co/Jod5vEXmuM
— Sikandar Raza (@SRazaB24) August 3, 2024
साल के अंत में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी पाकिस्तान
तो दूसरी ओर आपको जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो जारी साल के नवंबर-दिसंबर में वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज में मेजबानी करने वाली है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला जाएगा। व्हाइट बाॅल क्रिकेट के सभी मैच क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जाएंगे।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

