
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को अपनी फिटनेस को और बेहतर करने की सलाह दी है। उन्होंने पांड्या से खासतौर पर बॉलिंग फिटनेस पर ध्यान देने को कहा है। 30 वर्षीय हार्दिक को अपने 8 साल के करियर में कई बार चोट से जूझना पड़ा है। पिछले साल एंकल इंजरी की वजह से हार्दिक को वनडे वर्ल्ड कप के बीच से बाहर होना पड़ा था। वहीं, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी हार्दिक को टी20 की कप्तानी से हटाने के पीछे भी उनकी फिटनेस को ही कारण बताया था।
हार्दिक पांड्या को रवि शास्त्री ने दी अहम सलाह
आईसीसी से बातचीत में रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या को सलाह दी है कि वनडे टीम में वापसी के लिए उन्हें ज्यादा से ज्यादा टी20 खेलने चाहिए। शास्त्री ने कहा, “मेरी सोच में ये बहुत अहम हैं कि वो खेलना जारी रखें। मेरा मानना है कि मैच फिटनेस जरूरी है। तो जितना भी टी20 क्रिकेट है, उन्हें खेलना चाहिए। और अगर वो फिट हैं और खुद को बेहतर महसूस कर रहे तो फिर वनडे टीम में भी उनको आना चाहिए।”
इसी बीच शास्त्री ने वनडे क्रिकेट में पांड्या के अपने कोटे के पूरे ओवर फेंकने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “अगर आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी है, जो वनडे में 10 ओवर की जगह 3-4 ओवर ही गेंदबाजी कर रहा। इससे टीम का संतुलन खराब होता है। अगर आप ज्यादातर मुकाबलों में 7-8 ओवर गेंदबाजी करते हैं और पांड्या जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, वो टीम के लिए बोनस हो जाता है।”
2018 में पीठ की चोट के कारण हार्दिक टेस्ट क्रिकेट से दूर हो गए। वह बिना सर्जरी के ठीक हो गए और 2019 एकदिवसीय वर्ल्ड कप टीम में शामिल हो गए, लेकिन उस साल के अंत में चोट फिर से उभर आई और उस साल उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी। बाद में वह 2021 में मैदान पर वापसी, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप टीम में केवल एक बल्लेबाज के रूप में शामिल हुए, जिसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा।
अभी हाल ही में, हार्दिक को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भारत के चौथे गेम के दौरान टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहे। फिर उन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल 2024 में वापसी की लेकिन इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करके शानदार वापसी की, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल था, जहां उन्होंने डेथ ओवरों में खतरनाक हेनरिक क्लासेन और फिर डेविड मिलर को आउट करके टीम को जीत दिलाई।
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

