

विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 28 जनवरी, बुधवार शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों को अपने नाम कर, पहले ही टी20आई सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में चौथे मुकाबले में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए शायद भारतीय टीम मैनेजमेंट ज्यादा बदलाव ना करे।
दूसरी ओर, अब न्यूजीलैंड टीम इस मुकाबले में प्राइड के लिए खेलती हुई नजर आएगी। वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद, कीवियों को मैन इन ब्लू के खिलाफ पहले तीन मुकाबलों में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। खैर, आइए जानते हैं कि इस चौथे मुकाबले के लिए पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
मैच डिटेल्स
| मैच | भारत बनाम न्यूजीलैंड, चौथा टी20 2026 |
| वेन्यू | एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम |
| दिनांक और समय | बुधवार, 28 जनवरी; शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार) |
| लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग | स्टार स्पोर्ट्स, जियो हॉटस्टार (ऐप और वेबसाइट) |
भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा टी20, पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। 2023 में खेले गए पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी रनों की बारिश हुई थी, जिसमें 400 से अधिक रन बने थे और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था। मुकाबले में टाॅस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
चौथे मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि विश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: डेवोन काॅन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैंपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), कायल जैमिसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी
‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल

