Skip to main content

ताजा खबर

जायसवाल या गिल नहीं, ये खिलाड़ी है इस वक्त का ऑल फॉर्मेट प्लेयर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

जायसवाल या गिल नहीं ये खिलाड़ी है इस वक्त का ऑल फॉर्मेट प्लेयर आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

Aakash Chopra (Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाज करार दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अभी भी तीनों फॉर्मेट में खेल रहे होते, तो शायद डकेट की चर्चा इस स्तर पर न होती। गौरतलब है कि रोहित और कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया।

लीड्स टेस्ट में डकेट का जलवा

बेन डकेट ने लीड्स में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 62 और 149 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इन दमदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर जीत हासिल की। डकेट के इस प्रदर्शन की तारीफ न केवल आकाश चोपड़ा, बल्कि माइकल वॉन जैसे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों ने भी की है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि डकेट इस समय विश्व क्रिकेट में सभी प्रारूपों में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं।

आकाश चोपड़ा का विश्लेषण

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बेन डकेट का प्रदर्शन देखकर आपको मानना पड़ेगा कि वह शानदार फॉर्म में हैं। पिछले दो सालों में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन जब तक विराट और रोहित तीनों फॉर्मेट खेल रहे थे, तब तक डकेट की चर्चा नहीं थी। वे दोनों हिमालय जैसे थे, जिनके सामने कोई भी खिलाड़ी छोटा लगता था।”

डकेट के सामने चुनौतियां

चोपड़ा ने आगे कहा, “रोहित और कोहली के संन्यास के बाद ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ियों की संख्या कम हो गई है, और डकेट अब बचे हुए खिलाड़ियों में सबसे बेहतर नजर आते हैं। हालांकि, इसमें एक शर्त है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला, साउथ अफ्रीका में सिर्फ तीन पारियां खेली हैं, और भारत में उनका प्रदर्शन सीमित रहा है। इसलिए यह कोई आसान कहानी नहीं है।”

আরো ताजा खबर

क्या भारत सरकार करा सकती है एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच रद्द ?

India vs Pakistan (image via X)एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होना है, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला धमाकेदार मुकाबला...

RCB ने 2019 में विराट कोहली को कप्तानी से हटाने की कोशिश की थी, मोईन अली का खुलासा

Moeen Ali and Virat Kohli (image via X)रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने हाल ही में खुलासा किया कि फ्रेंचाइजी ने 2019 में विराट कोहली को...

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज 5-0 से क्लीन स्वीप की

West Indies vs Australia (image via Getty Images)ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार (28 जुलाई) को अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर 5-0 से शानदार जीत हासिल की। इस...

29 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning news headlines (image via X)1. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 5-0 से क्लीन स्वीप किया और आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट से हराया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वार्नर...