
यशस्वी जयसवाल को बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले रविवार, 15 सितंबर को नेट्स में तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा। यह टेस्ट मैच चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। नेट्स में यशस्वी जायसवाल को परेशान होते देख पूर्व कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने युवा खिलाड़ी को अपना आत्मविश्वास वापस पाने में मदद करने के लिए उनसे कुछ बातचीत की।
बता दें कि, जायसवाल मौजूदा सत्र में फर्स्ट क्लास मैच में भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दलीप ट्रॉफी मैच में वह आवेश खान और खलील अहमद की गेंद पर सस्ते में पवेलियन लौट गए। चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले जायसवाल ने बुमराह के खिलाफ काफी अभ्यास किया। वह हालांकि बुमराह के साथ सिमरजीत सिंह, गुरनूर बराड़ और गुरजनप्रीत सिंह जैसे नेट गेंदबाजों के खिलाफ परेशान दिख रहे थे। गेंद कई बार उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर निकली।
नेट्स में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए यशस्वी जायसवाल
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोहली एमए चिदंबरम स्टेडियम के सेंटर-स्क्वायर के पास खड़े होकर बल्लेबाजी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे, जहां यह घटना घटी। इस दौरान नेट्स में जसप्रीत बुमराह ने जयसवाल के मिडिल स्टंप को उखाड़ते हुए उन्हें बोल्ड कर दिया। गेंद जायसवाल के बल्ले और पैड के बीच में से स्टंप को जाकर लगी थी। इसके बाद जायसवाल विराट कोहली से बातचीत करते हुए दिखे थे।
विराट कोहली शायद इस युवा खिलाड़ी को उनकी खामियों के बारे में बता रहे थे। कोहली और जायसवाल ने नेट सत्र में लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की। इस दौरान बुमराह ने कोहली को भी परेशान दिया। कोहली ने हालांकि कुछ शानदार कवर और ऑन ड्राइव लगाये। जायसवाल स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ सहज दिखे। फिर भी अभ्यास सत्र के दौरान जायसवाल का आत्मविश्वास डगमगाया लग रहा था और वह स्विंग और बाउंस को एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे।
हालांकि उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ कदमों का अच्छा इस्तेमाल किया और कुछ शानदार स्क्वायर कट जड़े। इसके बाद अभ्यास के लिए आये ऋषभ पंत ने बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान आक्रामक शॉट खेलने में संकोच नहीं किया। भारतीय खिलाड़ियों ने इस दौरान क्षेत्ररक्षण अभ्यास भी किया, जिसमें स्लिप में कैच पकड़ने के अभ्यास को प्राथमिकता दी गई।
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

