
Ben Stokes (Photo Source: X)
दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से करारी शिकस्त दी, तब जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के बोझ के कारण आराम दिया गया था। अब 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज की वापसी तय है, जिससे इंग्लैंड की टीम के लिए चुनौती और कठिन हो जाएगी।
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स का बयान
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि बुमराह तीसरे टेस्ट के लिए टीम में वापस होंगे। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “हम एक-दूसरे के खिलाफ कई बार खेल चुके हैं, इसलिए हमें पता है कि बुमराह जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करना है। हम नेट्स में कोच और साइडआर्म ट्रेनर के साथ उनकी गेंदबाजी की नकल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन उनकी विविधता को नेट्स में दोहराना बेहद मुश्किल है।”
जोफ्रा आर्चर की वापसी पर अनिश्चितता
स्टोक्स ने यह स्पष्ट नहीं किया कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, “यह फैसला हम खिलाड़ियों की तैयारियों को देखकर लेंगे। हमने आर्चर को इस हफ्ते टीम के साथ रखा और उनकी गेंदबाजी के बोझ को ध्यान में रखते हुए उन्हें तैयार किया। लॉर्ड्स में सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की रेस में हैं।”
इंग्लैंड की रणनीति: संयम और संतुलन
स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड को एक टीम के रूप में संयम बरतना होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जीत के बाद ज्यादा उत्साह या हार के बाद निराशा से बचना जरूरी है। लॉर्ड्स में होने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा, खासकर बुमराह की वापसी के साथ।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

