
Virat Kohli And Rohit (Image Credit- Getty Images)
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगस्त 2025 में अनुभवी विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आ सकते हैं, जो आईपीएल 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त महीने में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाना था। क्रिकेट फैंस को इस सीरीज का काफी लंबे समय से इंतजार था, लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह दौरा सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया है।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बाॅल सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस सीरीज को लेकर हाल में ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के पास एक प्रस्ताव भेजा है। अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेता है, तो फैंस के चेहरे पर एक बार फिर से मुस्कान लौट आएगी।
इस रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
इस प्रस्ताव को लेकर अगर क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक छोटी अवधि वाली व्हाइट बाॅल सीरीज की मेजबानी के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से संपर्क साधा है। हालांकि, अभी तक बीसीसीआई ने इस प्रस्ताव का कोई जबाव नहीं दिया है। लेकिन अगर बीसीसीआई इस दौरे के लिए हामी भर देता है, तो कोहली-रोहित इस सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। फैंस को अब बीसीसीआई के इस फैसले का इंतजार है।
अब सिर्फ वनडे क्रिकेट फाॅर्मेट ही खेल पाएंगे रोहित-विराट
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद आईपीएल 2025 के दौरान दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। अब दोनों सिर्फ वनडे फाॅर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि कब रोहित-कोहली की 22 गज पर वापसी होने वाली है?
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

