
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए लगातार कड़े प्रयास कर रहा है। तो दूसरी ओर ईशान जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं और अपने फैन्स को खूब प्यार देते हैं और इसका नजारा हाल ही में एक वीडियो में देखने को मिला है।
किस टीम ने खरीदा है Ishan Kishan को?
हाल ही में IPL के मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें खिलाड़ियों पर पारी पानी की तरह पैसा बहाया गया। दूसरी ओर Ishan Kishan को भी नई टीम मिल गई, साथ ही उनका मुंबई टीम से नाता भी टूट गया। जहां इस बार SRH टीम ने ईशान को अपने नाम किया है और टीम ने इस खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है।
Ishan Kishan को पता है फैन्स का महत्व क्या होता है
*टीम इंडिया के खिलाड़ी Ishan Kishan का एक वीडियो हो रहा है इस समय वायरल।
*इस वीडियो में मीडिया ने किया ईशान को स्पॉट, साथ ही वहां उनके फैन्स भी मौजूद थे ।
*वहीं ईशान ने अपने एक भी फैन को नहीं किया निराश, सभी के साथ आराम से ली तस्वीरें।
*इस दौरान काफी खुश दिखे ईशान, तो फैन्स भी इस खिलाड़ी को अपने साथ देखे हुए उत्साहित।
ये वीडियो आपको पसंद आएगा Ishan Kishan का
A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)
SRH टीम में आने के बाद विकेटकीपर का पहला रिएक्शन
A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)
IPL Mega Auction में नाम ही नहीं आया James Anderson का
जी हां, एक तरफ IPL के Mega Auction में कई खिलाड़ियों को लेने के लिए टीमों में जंग चल रही थी, तो दूसरी ओर दिग्गज गेंदबाज James Anderson को निराशा हाथ लगी। इस खिलाड़ी ने पहली बार ऑक्शन में अपना नाम डाला था, लेकिन एंडरसन का नाम ऑक्शन के दौरान लिया ही नहीं गया। दरअसल, मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन टीम मालिकों ने 557 खिलाड़ियों में से सिर्फ 143 खिलाड़ियों के नाम चुने थे।
वहीं इस लिस्ट में एंडरसन का नाम नहीं था और जिसके चलते ऑक्शन में उनका नाम नजर नहीं आया।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

