
Wasim Akram (Pic Source-Twitter)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ा बयान देते हुए जानकारी दी है कि पाकिस्तान में टेप बाॅल क्रिकेट को लोग काफी सीरियस तरीके से लेते हैं। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में प्रमुख टूर्नामेंट के रूप में खेला जाता है, जिसमें टेनिस गेंद के साथ टेप का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे गेंद दोनों ओर घूमती है।
साथ ही अकरम ने जानकारी दी है कि उन्होंने भी शुरूआती दिनों में टेप बाॅल क्रिकेट को काफी खेला है। अकरम ने कहा है कि जब वे दसवीं क्लास में थे, तो एक मैच खेलने की उनकी मैच फीस 10 रुपए हुआ करती थी।
वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि स्पोर्ट्स कीड़ा के ‘मैच की बात’ प्रोग्राम पर बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा- जब मैं छोटा था तो मैंने बहुत टेप-बॉल क्रिकेट खेला है। जब मैं 10वीं क्लास में था, तो प्रति मैच 10 रुपये लेता था। उस समय यह बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि मुझे प्रति माह दो सौ रुपये मिलते थे जिसमें मुझे अपनी बाइक में पेट्रोल भी डलवाना पड़ता था। तब यह चार रुपये प्रति लीटर था।
अकरम ने कहा- टेप-बॉल क्रिकेट पाकिस्तान में एक बड़ी बात है, खासकर शहरों में और ऐसे पेशेवर हैं जो इन टूर्नामेंटों के जरिए पैसा कमाते हैं। पाकिस्तान में तैमूर, नदीम प्रति टूर्नामेंट 25-30 लाख रुपये लेते हैं। उनके पास इन टूर्नामेंट्स को खेलने के लिए खास तकनीके हैं। ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के टियर 2 शहरों में होते हैं, जहां रात में रोशनी के नीचे खचाखच भरे घरों में खेल देखा जाता है।
दूसरी ओर, आपको वसीम अकरम के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो वह दो दशक के क्रिकेट करियर में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 414 और 502 विकेट हासिल किए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

