
Kim Kardashian And Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)
टी20 वर्ल्ड कप के बाद से Suryakumar Yadav ब्रेक पर है, जहां वो क्रिकेट से दूर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। दूसरी ओर ये खिलाड़ी अपनी वाइफ के संग Anant और Radhika की शादी के हर कार्यक्रम में पहुंचा है, जहां से सूर्यकुमार की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं। इस बीच अब SKY की एक इंस्टा स्टोरी और एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है इस समय।
Suryakumar Yadav का जमकर बोला था बल्ला
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अफ्रीका के खिलाफ शानदार कैच पकड़ने के अलावा, Suryakumar Yadav का बल्ला भी इस टूर्नामेंट में जमकर बोला था। जहां टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 257 रन बनाए थे, वहीं उसके बाद SKY टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे और उन्होंने कुल 199 रन बनाए थे।
Kim Kardashian के साथ Suryakumar Yadav की तस्वीर हुई वायरल
*Anant-Radhika के आर्शीवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे Suryakumar Yadav
*इस दौरान SKY ने बनारसी पान के स्टॉल से एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई।
*साथ ही Kim Kardashian के साथ भी सूर्यकुमार की तस्वीर आई है सामने।
*काले रंग के सूट में स्वैग में नजर आ रहा था ये खिलाड़ी, वाइफ भी थी मौजूद।
Suryakumar Yadav की वाइफ ने ये तस्वीर शेयर की
A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)
बल्लेबाज की इंस्टा स्टोरी से ली गई एक खास तस्वीर
SKY दे चुके हैं डेविड मिलर के कैच को लेकर सफाई
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ Suryakumar Yadav ने जो डेविड मिलर का कैच पकड़ा था, उसे कई लोग गलत बता रहे थे और बोल रहे थे कि SKY ने बाउंड्री लाइन को टच किया था। अब इस कैच को लेकर SKY बयान दे चुके हैं, सूर्यकुमार ने कहा था कि- जब मैंने गेंद को पकड़ा था, तो मैंने लाइन को टच नहीं किया था और मैं ऐसे कैच पकड़ने का काफी समय से अभ्यास कर रहा था। वैसे वो कैच आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पकड़ा गया था और वहां से पूरा खेल पलट गया था।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

