
Australia Team. (Image Source: ICC/X)क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मैट शॉर्ट और आरोन हार्डी जैसे नए चेहरे को शामिल किया गया है, दोनों के लिए यह पहला ICC इवेंट होगा। नाथन एलिस, जिनके शानदार प्रदर्शन ने होबार्ट हरिकेंस को बीबीएल 14 के फाइनल में पहुंचाया, उनको भी टीम में जगह मिली है।
शॉर्ट, हार्डी और एलिस की तिकड़ी ने 14 महीने पहले वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में से डेविड वॉर्नर, कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट को रिप्लेस किया है। वॉर्नर के संन्यास, ग्रीन की पीठ की सर्जरी और एबॉट के बाहर होने से इन नए खिलाड़ियों के लिए रास्ता साफ हो गया है। अब ये तीनों ही चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी टीम को जीत दिलाने चाहेंगे।
AUS ने Champions Trophy के लिए पैट कमिंस को बनाया कप्तान
कप्तान पैट कमिंस टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत के दौरान टखने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट के लिए उनका खेलना अनिश्चित है। कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते श्रीलंका दौरे पर नहीं गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कमान संभालेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अगर पैट कमिंस चोट के चलते नहीं खेल पाते तो यहां भी स्टीव स्मिथ कप्तानी कर सकते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप-स्टेज मैच पाकिस्तान में होंगे, जिसमें लाहौर और रावलपिंडी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सामना होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम का एकमात्र अभ्यास मैच 16 फरवरी को हंबनटोटा में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, यह एक वनडे मैच होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड– पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

