
Cheteshwar Pujara (Pic Source-Instagram)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा पाबड़ी को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। बता दें कि, चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाजों में से एक है और उनका प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।
ऐसे कई मुकाबले हैं जो चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को अकेले अपने दम पर जिताए हैं। चेतेश्वर पुजारा और पूजा शादी के बंधन में 13 फरवरी 2013 को बंधे थे। चेतेश्वर पुजारा पहली बार पूजा पाबड़ी से उनके अंकल के घर पर मिले थे। दोनों की मुलाकात अरेंज्ड मैरिज के सिलसिले के तौर पर हुई था और पहले ही मुलाकात में भारतीय बल्लेबाज को पूजा से प्यार हो गया था।
पूजा गुजरात के जामनगर की है और उन्होंने मैनेजमेंट में ग्रेजुएट किया हुआ हैं। राजस्थान के माउंट आबू के प्राइवेट स्कूल से अपनी स्कूलिंग पूरा करने के बाद उन्होंने एमबीए किया और फिर मुंबई में एक मल्टीनेशनल कंपनी में एचआर की हेड भी रहीं।
चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पत्नी पूजा के जन्मदिन पर अपनी और उनके साथ की कुछ बेहतरीन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इसके साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है जिसमें वो पूजा को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
यह रहा चेतेश्वर पुजारा का पोस्ट:
बता दें कि, पिछले काफी समय से चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में भाग लेते हुए नहीं देखा गया है। चेतेश्वर पुजारा इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में भी इस अनुभवी खिलाड़ी ने ससेक्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
टीम इंडिया को इसी साल नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है जिसमें चेतेश्वर पुजारा का काम काफी महत्वपूर्ण होगा। हालांकि अभी इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि क्या आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज को टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिलता है या नहीं?
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

