
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली, 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्राॅफी में दिल्ली के लिए पहले दो मैच खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्राॅफी 2024-25 में हिस्सा लिया था। तो वहीं, अब एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट में कोहली की वापसी के बाद उनके फैंस के बीच उत्साह नजर आ रहा है।
हालांकि, आरसीबी व कोहली के बेंगलुरू में मौजूद क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो विजय हजारे ट्राॅफी में दिल्ली का बेंगलुरू के ऐतिहासिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला प्रस्तावित मैच अधर में लटक गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब सभी मैच केवल सीओई में ही आयोजित किए जाएंगे, जिससे घरेलू जर्सी में कोहली की चिन्नास्वामी स्टेडियम में बहुप्रतीक्षित वापसी में देरी होने वाली है।
गौरतलब है कि बीसीसीआई का आउटर बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस घरेलू क्रिकेट का नया हब बन चुका है। सीओई स्थित इंन्फ्रास्ट्रक्चर, सुविधाएं खिलाड़ियों के खेल को निखारने में अहम योगदान दे रही हैं। इस वजह से घरेलू मैच और कई घरेलू टूर्नामेंट के नाॅकआउट मैच भी यहां स्थित कई मैदानों पर प्रस्तावित हैं।
Hearing that Delhi’s #VijayHazareTrophy matches in Bengaluru will be held at CoE, and not the Chinnaswamy 🏟..it looks like #ViratKohli𓃵 will play soon fr the first time at #BCCI CoE facility!
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) December 23, 2025
दूसरी ओर, विजय हजारे ट्राॅफी के पहले दो मैचों में दिल्ली के लिए दो मैच खेलने के बाद, कोहली 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैचों के लिए दिल्ली की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नितीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

