
Kyle Mayers (Pic Source-X)
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी ऑलराउंडर काइल मेयर्स ने 4 अगस्त को खेले गए ब्रैंपटन वुल्फ और सरे जगुआर के बीच ग्लोबल टी20 कनाडा 2024 के मुकाबले में एक बेहतरीन नो-लुक शॉट खेला। सरे जगुआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और काइल मेयर्स को अपनी टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए देखा गया।
सरे जगुआर की पारी की दूसरी ही गेंद पर काइल मेयर्स ने जैक जार्विस को बैकवर्ड स्क्वायर लेग छोर की ओर छक्का जड़ा। यह शॉट देखकर तमाम क्रिकेट फैंस को वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की याद आ गई। यही नहीं यह काफी हद तक भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के नटराज पुल की तरह भी था जो वो 1980 के दशक में खेलते थे।
बता दें, आज के समय में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो नो-लुक शॉट खेलते हैं लेकिन यह शॉट वेस्टइंडीज के आंद्रे फ्लेचर से बेहतर और कोई नहीं खेल सकता है। फिलहाल काइल मेयर्स ने भी इस शॉट में महारत हासिल कर ली है।
यह रही वीडियो:
A no-look beauty from Mayers! 🔥🙈#GT20Canada | #CricketsNorth | #BWvSJ pic.twitter.com/YCrXfQarUH
— GT20 Canada (@GT20Canada) August 4, 2024
मैच की बात की जाए तो काइल मेयर्स ने जगुआर की ओर से खेलते हुए 18 रन बनाए। मेयर्स का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी खराब रहा है और उन्होंने पांच पारी में महज 15.75 के औसत से 99 रन बनाए हैं। सरे जगुआर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने 23 गेंदों में 39 रनों की बहुमूल्य पारी खेली।
हालांकि वुल्फ ने इस मैच को चार विकेट खोकर 16 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। यह सरे जगुआर की इस टूर्नामेंट में 5 मैच में तीसरी हार है। इसके अलावा टीम का एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि एक उन्होंने अपने नाम किया था। अब अगर उन्हें इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करनी है तो टीम को बचे हुए दोनों ग्रुप स्टेज मैच जीतने होंगे।
आईपीएल ऑक्शन इतिहास में बिकने वाले टाॅप 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन हैं? जानिए यहां
IPL 2026 Auction: मथीशा पथिराना बने IPL इतिहास के सबसे महंगे श्रीलंकाई खिलाड़ी! KKR ने 18 करोड़ में खरीदा
IPL 2026: 25.20 करोड़ में बिकने के बावजूद कैमरून ग्रीन को क्यों मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़ रुपये? जान लीजिए बड़ी वजह
IPL 2026: Cameron Green पर पैसों की बौछार! KKR ने 25.20 करोड़ में किया साइन

