
(Source X)
जब भी Team India अपने घरेलू मैदानों पर खेलती है, तो हर जगह पिच को लेकर काफी बात होती है और कई बार बवाल भी हो जाता है। इस बीच अब रोहित की टीम का सामना बांग्लादेश से दूसरे टेस्ट मैच में होने जा रहा है, ये मैच कानपुर के ग्राीन पार्क स्टेडियम में होगा। ऐसे में वहां की पिच को लेकर भी बयान आया है, जो थोड़ा राहत देने वाला है।
चेन्नई का पिच कैसा रहा था टेस्ट मैच के दौरान?
वहीं पहला टेस्ट मैच Team India और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हुआ था, वहीं ये टेस्ट मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया था। इस दौरान इस पिच पर तेज गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों और स्पिनर को काफी मदद मिली थी, जहां शुरूआती दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहे थे। फिर बल्लेबाजों ने शतक पर शतक ठोके थे और चौथे दिन अश्विन ने 6 विकेट अपने नाम कर खेल को पलट दिया था।
Team India-बांंग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पिच कैसा होगा?
*टेस्ट मैच से पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के Pitch Curator का आया बयान।
*Pitch Curator ने कहा कि इस पिच से सभी को कुछ ना कुछ मदद जरूर मिलेगी।
*2 सेशन में बाउंस मिलेगा, बल्लेबाजी के लिए पहले दो दिन अच्छे होंगे-Pitch Curator
*आखिर के 3 दिन Spinners को मदद मिलेगी, कुलदीप की हो सकती है टीम में एंट्री।
एक नजर डालते हैं पिच को लेकर किए गए इस ट्वीट पर
Kanpur curator said, “Kanpur will have something for everyone. It will offer bounce in the first two sessions and it will be pretty good for batting for the first two days. Then, the spinners will come into play on the last three days”. (PTI). pic.twitter.com/DpPuTJh4wq
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2024
Team India के तेज गेंदबाज का बयान सुना आपने?
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सीरीज जीतकर आई थी बांग्लादेश की टीम
जी हां, चेन्नई टेस्ट शुरू होने से पहले बांग्लादेश की टीम उत्साह से लबरेज थी, जिसका कारण था इस टीम का पिछली टेस्ट सीरीज जीतना। दरअसल, बांग्लादेश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी, लेकिन भारत आते ही इस टीम के खिलाड़ियों का सारा उत्साह गायब हो गया है और पहले टेस्ट मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा गया। अब बांग्लादेश टीम के पास सीरीज बराबर करने का मौका है और देखना अहम होगा की दूसरे टेस्ट में इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
IPL 2026 नीलामी में कैमरन ग्रीन और डेरिल मिचेल पर लगेगी बड़ी बोली: इरफान पठान
IPL 2026 Auction: ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, यूके में लाइव कहां देखें? टीवी चैनल और स्ट्रीमिंग डिटेल्स
SM Trends: 14 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
Ashes: ब्रेंडन मैकुलम का बड़ा बयान, इंग्लैंड अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से अभी बहुत दूर

